रायपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व महा सदस्यता अभियान में इन दिनों युवा स्वस्फूर्त जुड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को और अधिक मजबूत करना चाहते हैं। वहीं कार्यकर्ता वार्ड व बूथ स्तर पर पहुंच आमजन से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह भी कर रहे हैं। जिसे प्रत्येक व्यक्ति सहर्ष ही स्वीकार कर सबसे बड़ी सदस्यता वाली पार्टी भाजपा के साथ पुन: विश्व की सबसे अधिक कार्यकता वाले दल का इतिहास रचने को आतुर है।
महा सदस्यता अभियान में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर विविध आयोजन कर इसकी प्राप्ति हेतु हरसंभव प्रयास में जुटी हुई है। इस कड़ी में भाजयुमो रायपुर शहर जिला द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों का मंडलों में भ्रमण कर, बूथ, मंडल के अंतर्गत चौक-चोराहों, बाजार कॉलेज, मॉल, कोचिंग इंस्टीटूट, खेल मैदान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर नागरिकों एवं नए युवाओं से मुलाकात कर उनसे आग्रह कर उन्हें पार्टी का नव सदस्य बना रहे हैं। 27 जुलाई से 2 अगस्त तक भाजयुमो रायपुर पखवाड़े के रूप में विभिन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष कमल गर्ग,भजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुशांत शुक्ला, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय व महामंत्री व जिला सदस्यता प्रभारी अमित मैसरी एवं सह प्रभारी सुमित शर्मा ने गुढिय़ारी मंडल के शुक्रवारी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बुधवारी बाजार,बिरगांव मंडल के बंजारी मंदिर,फाफाडीह मंडल के सिटीसेन्टर मॉल में स्थित प्रमुख चैक-चैराहों में आमजन से सम्पर्क कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया प्रदेश भाजयुमो कोषाध्यक्ष कमल गर्ग व प्रदेश सदस्यता प्रभारी ने कहा कि वास्तिक लोकतंत्र यदि किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी है क्योंकि इसमें एक छोटा सा कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बन सकता है। वहीं वह अपने विचारों को शीर्ष नेतृत्व के पास भी नि:संकोच पहुंचा सकता है और यदि उनके विचार जनकल्याणकारी है तो निश्चित ही उसे ससम्मान स्वीकार कर विविध योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित किया जा सकता है। पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी ने विशेष रूप से युवा साथियों बधाई देते हुए कहा कि युवा मोर्चा पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहा है और रायपुर के युवा साथी मोदी जी एवं भाजपा से बड़ी संख्या मे जुड़ रहे है। भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुशांत शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ हर बार की तरह उत्कृष्ट कार्य करने वाला प्रदेश बनेगा, छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा सबसे ज्यादा युवा सदस्य बना कर फिर से एक बार प्रंशसा बटोरेगा। इस में रायपुर युवा मोर्चा का सबसे ज्यादा योगदान रहेगा । जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने कहा कि सदस्यता अभियान को बेहतर प्रतिफल मिल रहा है।
युवा स्वत: ही जुड़ रहे है। इस मौके पर महामंत्री व सदस्यता प्रभारी अमित मैसरी, जिला सह सदस्यता प्रभारी सुमित शर्मा, सचिन मेघानी,डॉ उपेंद्र त्रिवेदी जिला मंत्री विभोर,राम प्रजापति ,सोनू जैन, मंडल अध्यक्ष विशेष विद्रोही,राजू श्रीवास, बिट्टू शर्मा, ओमप्रकाश साहू आदि ने भी युवाओं को संबोधित किया। संबोधन के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने युवा भाईयों एवं आम नागरिकों को सदस्यता ग्रहण कराई। सभी कार्यक्रमों मैं गोपी साहू , दिलीप यदु, तुषार चोपड़ा, दिनेश सुंदरानी, बसंत बाग, विवि गिरी, नासिर खान, महेंद्र खोडियार अनिता महानंद, कमलेश शर्मा आदि नेतागण उपस्तिथि थे।
भाजयूमो पखवाड़ा कार्यक्रम
27 जुलाई को पंडित दीनदयाल एवं गुढिय़ारी मंडल में मुख्य वक्ता कमल गर्ग,प्रदेश सदस्यता प्रभारी होंगे। 28 जुलाई को फाफाडीह व बिरगांव मंडल में मुख्य वक्ता के रूप में सुशांत शुक्ला होंगे। 29 जुलाई को ग्रामीण व सिविल लाइन मंडल के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आशा सूबा होगीं। 30 जुलाई को माना व सदर बाजार मंडल के अभियान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संजू नारायण होंगे। 1 अगस्त को शंकर नगर,भनपुरी व रामसागर पारा मंडल में मुख्य वक्ता विक्रांत सिंह रहेंगे। 2 अगस्त को तात्यापारा,जवाहर नगर,पुरानी बस्ती, व लाखे नगर मंडल में मुख्य वक्ता ओ.पी चौधरी रहेंगे।