पत्रकारों की सुरक्षा और विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : डॉ. डहरिया
HNS24 NEWS July 27, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 26 जुलाई 2019 को नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित हुए । मंत्री डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकारों को निर्भिक होकर जनहित से जुड़ी समस्याओं को निष्पक्ष रूप से पाठकों के समक्ष उपलब्ध कराना चाहिए। वास्तव में पत्रकारिता जनता की आवाज है। पत्रकारों को पत्रकारिता के मापदण्डों के अनुरूप समाज हित में नागरिकों की समस्याओं को सामने लाना चाहिए। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। लोकतंत्र के मान सम्मान के लिए हम सबकों मिल-जुल कर काम करने की जरूरत है। पत्रकारिता और साहित्य के रूप में कलम की जो ताकत है, उसे योग्यता के बल पर बचाना है। डॉ. डहरिया आज हिन्दी समाचार पत्र और रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में अच्छी चीजों को सीखने और समझने का मौका मिलता है। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का स्वरूप बदल रहा है। बहुत सारे मीडिया हाऊस हो गए हैं। पत्रकारों को बौद्धिक और वैचारिक रूप से सशक्त होना चाहिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि पत्रकारिता में तकनीकी का विकास तेजी से हुआ है। युवा पत्रकारों को सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, क्षेत्रीय तथा देश और प्रदेश की मूलभूत आवश्यकताएं एवं संविधान को भी जानने की जरूरत है। कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे सहित शीतला सिंह, डॉ. वी.आर. गुप्ता, सुमन गुप्ता, रजा रिजवी, प्रदीप जैन, प्रभात दास, रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे तथा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म