रेलवे सुरक्षा बल, राजनांदगांव ने यात्री का गुम हुआ मोबाइल लौटाया
HNS24 NEWS April 3, 2025 0 COMMENTS
राजनांदगांव, 01 अप्रैल 2025 – रेलवे सुरक्षा बल (रे.सु.ब.), राजनांदगांव द्वारा “ऑपरेशन अमानत” के तहत एक यात्री का गुम हुआ ₹40,000/- मूल्य का सैमसंग मोबाइल सुरक्षित रूप से वापस लौटाया गया।
आज दिनांक 01.04.2025 को निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में प्र. आरक्षक एन.के. साहू एवं आ. आर.के. दुबे रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर एक सैमसंग मोबाइल (मॉडल S-27) मिला। आसपास पूछताछ करने पर जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो मोबाइल को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, राजनांदगांव लाया गया।
कुछ समय पश्चात सुशांत कुमार लकड़ा नामक यात्री का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि वे वंदे भारत एक्सप्रेस (20826) से रायपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन प्लेटफॉर्म पर सामान शिफ्ट करने के दौरान उनका मोबाइल गिर गया, और ट्रेन छूट गई।
यात्री को आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, यात्रा टिकट) के साथ रे.सु.ब. पोस्ट बुलाया गया। सत्यापन के बाद, समय 17:19 बजे मोबाइल उन्हें गवाहों की उपस्थिति में सुरक्षित सौंप दिया गया। मोबाइल पाकर यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल, राजनांदगांव का हृदय से आभार व्यक्त किया।
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए सदैव तत्पर है और यात्रियों से अनुरोध करता है कि यदि कोई भी सामान गुम हो जाए तो रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या नजदीकी रे.सु.ब. पोस्ट पर संपर्क करें।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- भारत निर्वाचन आयोग का व्यापक जमीनी प्रशिक्षण कार्यक्रम तेज़ी पकड़ रहा है
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह
- अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्षों से लंबित ग्रेच्युटी राशि का भुगतान
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक
- लाखों रूपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्रियों का भण्डारण व बिक्री करने वालेे सगे भाई गिरफ्तार