यह कैसा युवा उत्सव है प्रदेश के युवाओं में बेरोजगारी के चलते मायूसी छाई है और सरकार उत्सव मना रही है : धनंजय सिंह ठाकुर
HNS24 NEWS January 15, 2025 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक :15 जनवरी 2025। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार कैसा युवा उत्सव मना रही है युवा उत्सव में शामिल युवाओं के चेहरा में बेरोजगारी के चलते तनाव और मायूसी दिख रहा है भविष्य को लेकर युवा चिंतित है। युवाओं को लगा की युवा उत्सव के मंच के माध्यम से भाजपा की सरकार एक लाख सरकारी नौकरी भर्ती शुरू करेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ युवा उत्सव के दिन प्रदेश के बीएडधारी शिक्षक नौकरी जाने से नाराज सड़कों पर नौकरी देने की मांग को लेकर दंडवत प्रणाम कर रहे थे आंदोलन कर रहे हैं और अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार उन युवाओं की बात सुन नहीं रही है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं में हताशा और निराशा देखी गई है युवा रोजगार ढूंढ रहे और सरकार नौकरी में लगे लोगों को बेरोजगार कर रही है। हैदराबाद की निजी इवेंट कंपनी के माध्यम से भाजपा सरकार पुलिस आरक्षक और वन रक्षको के पदों को बेचने का काम कर रही है। विद्या मितान, अतिथि शिक्षा नौकरी से निकाल दिये गये। 100 दिन में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा था, लेकिन 13 महिनों से छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी लगातार नौकरी से निकाले जा रहे है। प्रदेश में 57000 से अधिक शिक्षा विभाग में पद रिक्त है। पुलिस विभाग, वन विभाग परिवहन विभाग, श्रम विभाग सहित सभी विभागों में रिक्त पद है जहां भर्ती होना चाहिए। लेकिन सरकार उसे दिशा में काम नहीं कर रही है सरकार युवाओं को भटक रही है तरस रही है युवाओं के हाथ में रोजगार होगा तब सही मायने में युवा उत्सव माना जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- छत्तीसगढ़ को केंद्र से मिलेगा 1874 करोड़ रुपये अतिरिक्त आबंटन
- जशपुर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ आईआईटी बॉम्बे के सहयोग से ‘स्वस्थ माता-तंदुरुस्त बच्चा’ अभियान का किया गया शुभारंभ : सीएम विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बढ़ते छत्तीसगढ़ को देखने के लिए महाकुम्भ में श्रद्धालुओं में उत्साह
- यह कैसा युवा उत्सव है प्रदेश के युवाओं में बेरोजगारी के चलते मायूसी छाई है और सरकार उत्सव मना रही है : धनंजय सिंह ठाकुर
- अमृत मिशन के तहत माना में जल प्रदाय योजना के काम में आएगी तेजी