- थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।
- आरोपी को धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।
- थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा दृष्टिबाधित छात्र से मोबाईल छीन कर भागने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
- प्रकरण में झपटमारी किये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक सीजी0 08 ए0एच0 0326 को पुलिस द्वारा किया जप्ती।
- नाम का आरोपी – मोनू दाहले उर्फ बल्लू पिता स्व0 रतन दाहले उम्र 25 साल निवासी शांतिनगर , गली नं0 01 पुलिस चौकी चिखली, जिला
राजनांदगांव:- रोशन लाल नागवंशी ( दृष्टिबाधित छात्र) ने दिनांक 27.11.2024 को लिखित शिकायत आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव का छात्र है घटना दिनांक 27.11.2024 को यह सुबह कॉलेज से जाते समय शीतला मंदिर राजनांदगांव के पास एक अजनबी युवक एक्टिवा मोटर सायकल में प्रार्थी से उसके लावा कंपनी के मोबाईल कीमती 07 हजार रूपये को बात करने के बहाने मांगकर झपटमारी कर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्व भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत् अपराध क्रमांक 514/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन व राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी। कि मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ है कि एक व्यक्ति झपटमारी के दौरान लूटे हुए मोबाईल को बेंचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकडा गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम मोनू दाहले उर्फ बल्लू पिता स्व0 रतन दाहले उम्र 25 साल निवासी शांतिनगर , गली नं0 01 पुलिस चौकी चिखली, जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया। संदेही से कडाई से पूछताछ पर घटना दिनांक को दृष्टिबाधक छात्र से मोबाईल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी मोनू दाहले उर्फ बल्लू के कब्जे से एक नग लावा कंपनी की मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सी0जी0 08/ए0 एच0/0326 जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, एवं आरक्षक प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा पीड़ित महिलाओं से अभद्रता, पुलिस की धमकी यही है सुशासन – कांग्रेस
- रायपुर में फिर से कांग्रेस का महापौर बनाना है – दीपक बैज
- महतारी वंदन योजना से हमारी माताओं और बहनों के चेहरे पर आई मुस्कान हमारे कार्य की सार्थकता – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- मुख्यमंत्री ने किया सुकमा जिले में 205 करोड़ रुपए के 137 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
- मोबाइल चोर गिरफ्तार,थाना बसंतपुर राजनांदगांव