January 10, 2025
  • 10:33 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
  • 6:37 pm गौमांस बिक्री करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
  • 4:39 pm HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
  • 3:09 pm देश भर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एकत्रित होंगे छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में
  • 3:02 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं

राजनांदगांव : थाना बसतपुर पुलिस राजनांदगांव द्वारा शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने 03 बदमाशों के खिलाफ धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।आगे भी आदतन अपराधियों एवं आसमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बसतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना बसतपुर पुलिस द्वारा शहर के चौक चैराहो, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में आदतन अपराधी (1) राकेश मंडावी पिता विनोद मंडावी उम्र 32 वर्ष साकिन पेंड्री अटल आवास थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

02. मनोज साहू पिता मूलचंद साहू उम्र 28 वर्ष साकिन नंदाई कुआ चौक राजनांदगांव थाना बसतपुर
03. रितेश यादव उर्फ लाडो पिता शिव यादव उम्र 19 वर्ष साकिन नंदाई राजनांदगांव थाना बसतपुर(छ0ग0) जो लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है, एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। परंतु अनावेदकगण सदाचार व शांति व्यवस्था बनाये रखने सभी को धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। आगे भी आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसतपुर निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 दीपक जयसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम ,अतहर अली ,मोसिन खान एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT