January 10, 2025
  • 10:33 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
  • 6:37 pm गौमांस बिक्री करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
  • 4:39 pm HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
  • 3:09 pm देश भर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एकत्रित होंगे छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में
  • 3:02 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं
  • सीतापुर : सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आज 14 वर्षीय बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 टीमों ने हिस्सा लिया, सभी टीमों के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में खेल रहे खिलाड़ियों से मिलने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया, साथ ही बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

वही विधायक ने बताया कि यह प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को क्रिकेट के प्रति उत्साहित करना और उन्हें क्रिकेट के गाइड लाइनों की जानकारी देने के लिए किया गया था ताकि क्षेत्र के बच्चे क्रिकेट खेल के प्रति उत्साहित हो सके, आने वाले समय में भव्य रूप में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले सकेंगे,इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सीतापुर के गेम चेंजर टीम और तमता बालाझार के खिलाड़ियों के बीच 12 जनवरी दिन रविवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में खेला जाएगा, इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को शील्ड और 7777₹ एवं उपविजेता को शील्ड और 4444₹ का नगद पुरस्कार दिया जाएगा,
इस क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के लोग लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में काफी संख्या में उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT