January 7, 2025
  • 6:14 am वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा बीजापुर में मेसर्स सुरेश चंद्राकर के फर्म का किया गया जीएसटी निरीक्षण
  • 6:12 am डबल इंजन की सरकार बनने से केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ को मिल रहा भरपूर समर्थन : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:48 pm उपमुख्यमंत्री  शर्मा ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत से की मुलाकात
  • 6:36 pm कर्मचारियों की जरूरतों व मांगों को लेकर संवेदनशील है सरकार : अरुण साव
  • 6:24 pm नक्सल घटना में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजली : दीपक बैज

राजनांदगांव :  पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव तरूणा साहू ने बताया कि दिनांक-05.01.2025 को उप स्टेशन प्रबंधक राजनांदगांव व रे.सु.ब. पोस्ट दुर्ग से समय-11.06 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं.-12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के ईंजन साईड जनरल कोच में एक करीब-05 साल का बच्चा छूट गया उसके परिजन दुर्ग स्टेशन में ही रह गए हैं। उक्त सूचना प्राप्ति पर  मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्या के मार्गदर्शन में, पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव तरूणा साहू सहा.उ.नि. डी.एल. दावना प्र.आ. आर.एम. मिसाल महिला आरक्षी ललिता के साथ तुरंत गाडी को अटेण्ड करने पहुंचे उक्त ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन पर समय लगभग 11:09 पर आई जहां ईंजन से सटे जनरल कोच को अटेण्ड करने पर बताए हुये हुलिए के अनुसार एक छोटा बच्चा लगभग 5 वर्ष का बिना ऊपर के कपडे पहने हुए व रोते हुये मिला जो अपना नाम पता बताने में सक्षम नहीं था, जिस संबंध में आसपास के यात्रियों से भी जानकारी लेकर प्रेमपूर्वक उतारकर रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव लाया गया एवं इसकी सूचना कंट्रोल रूम नागपुर एवं उप स्टेशन प्रबंधक राजनांदगांव को दी गई एवं RPF पोस्ट दुर्ग के माध्यम से परिजनों को सूचना दिया गया। जिस पर उनके द्वारा रे.सुब. पोस्ट राजनांदगांव आकर बच्चे को प्राप्त करने के संबंध में बताया गया।

समय-12.10 बजे गाडी सं.-12851 बिलासपुर चेन्न्ई एक्स. से बच्चे की दादी एवं मां रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में उपस्थित होकर बताया कि वह बच्चे की मां एवं दादी है। बच्चों ने अपने मां और दादी को देखकर गले से लगा लिया उसकी दादी बच्चों को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगी और रोटी-रोटी रेल सुरक्षा बल टीम राजनांदगांव को हाथ जोड़कर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया बच्चे की मां ने अपना नाम-चेत्राली पति जोसमलाल उम्र-25 वर्ष, निवासी-बूढा देवगांव थाना-रेठी जिला कटनी म.प्र. एवं बच्चे का नाम-आहिर वल्द जोसमलाल उम्र-05 बर्ष बताया और बताया कि वह मेलों में रूद्राक्ष बेचने की दुकान लगाते हैं इसी के लिए डोंगरगढ में दुकान लगाने के लिये जा रही थी इसी दौरान दुर्ग स्टेशन गाडी सं.-12843 के जनलर कोच में चढ रहे थे इस दौरान बच्चा पहले चढ दिया एवं गाडी छूट गई उपरात इसकी सूचना रे.सु.ब. दुर्ग को दी गई थी।

उक्त बच्चे को उसकी मां एवं दादी को सही सलामत सुपुर्दनामे पर स्टेशन मास्टर राजनांदगांव राजेश बर्मन की उपस्थिति में दिया गया । अपने बच्चे को पाकर बच्चे के परिजन बहुत खुश हुये एवं परिजनों ने आरपीएफ राजनांदगांव का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT