अनाधिकृत रूप से रेलवे के लोहे को खरीदने वाले कबाडी को आरपीएफ राजनांदगांव ने किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS December 15, 2024 0 COMMENTSराजनांदगांव : दिनॉक-13.12.2024 को रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी एन जयप्रकाश सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में निरीक्षक तरूणा साहू पोस्ट प्रभारी रे.सु.ब. पोस्ट हमराह बल सदस्य प्र.आ. आर.सी. कटरे, प्र.आ. राजेन्द्र रायकवार, आरक्षक प्रमोद यादव के साथ रेलवे संपत्ति लोहा आदि की अवैध खरीद फरोख्त करने वाले कबाडियों की दुकानों को चेकिंग अभियान के दौरान राजनांदगांव – खैरागढ की ओर जाने वाले मार्ग पर चिखली में स्थित कबाडी दुकान को चेक करने पहुंचे जहां दुकान पर मौजूद दुकान संचालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम-नासिर हुसैन बताया और बताया कि वह उक्त कबाडी दुकान संचालक है उपरांत कबाडी दुकान चेक करने में सहयोग करने हेतु नोटिस देकर गहनता से चेक किया गया जिसमें तमाम कबाड सामानों के बीच एक जंगरोधी सीमेण्ट लिखे हुये सफेद रंग के प्लास्टिक बोरे में भारी लगने पर खोलकर चेक करने पर रेलवे के रेलपथ विभाग की 20 नग पेण्ड्रॉल क्लिप, 16 नग प्लेट स्क्रू पाया गया , जिसके संबंध में उक्त दुकान संचालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसकी कबाड दुकान पर चलते फिरते फेरीवाले सामान बेचने आते रहते हैं उसे उक्त रेलवे के लोहे के संबध में कोई जानकारी नहीं है इसे किससे खरीदा इस संबंध में उसे जानकारी नहीं है। रेलवे संपत्ति को अवैध रूप से खरीद कर कबाडी दुकान में रखने के संबंध कोई भी वैध अधिकार पत्र पेश नहीं किया उक्त रेलवे के लोहे को जप्ती बनाकर कबाडी दुकान पर मौजूद व्यक्ति से जप्त किया गया। उक्त कबाडी दुकान संचालक द्वारा किया गया रेलवे की संपत्ति को बिना किसी अधिकार पत्र के अवैध खरीद फरोख्त का कृत्य रेल सम्पति(अवैध कब्जा) अधिनियम 1966 की धारा 3(अ) के तहत दंडनीय अपराध होना पाकर दुकान पर मौजूद दुकान संचालक को गिरफ्तार कर धारा 3(अ) रेल सम्पत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम दिनॉक-13.12.2024 का मामला पंजीबद्व कर माननीय विशेष रेलवे न्यायालय रायपुर छ.ग. के समक्ष आरोपी को पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव द्वारा रेलवे सामानों की चोरी करने वालों एवं रेलवे के सामानों की अवैध खरीदी करने वालों के विरूध्द चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
- शौण्डिक समाज का रहा है समृद्धिशाली इतिहास- मुख्यमंत्री साय
- रायपुर बिग ब्रेकिंग : रायपुर के वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा… मलबे में कई मजदूर दबे….
- बीजापुर के बाद अब सूरजपुर में पत्रकार के परिजनों की नृशंस हत्या, अपराधी बेखौफ : सुरेंद वर्मा
- बसंतपुर : 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर कीमती 9000 रूपये किया गया जप्त