January 11, 2025
  • 4:53 pm रायपुर बिग ब्रेकिंग : रायपुर के वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा… मलबे में कई मजदूर दबे….
  • 4:07 pm बीजापुर के बाद अब सूरजपुर में पत्रकार के परिजनों की नृशंस हत्या, अपराधी बेखौफ : सुरेंद वर्मा 
  • 4:01 pm बसंतपुर : 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर कीमती 9000 रूपये किया गया जप्त
  • 2:54 pm विडियो वायरल ,सीएम विष्णु देव साय को भगवान राम और डिप्टी सीएम अरुण साव को लक्ष्मण.डिप्टी सीएम विजय शर्मा को हनुमान दिखाया गया है
  • 1:40 pm मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खोला शासकीय सेवा का पिटारा

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न, निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए मनोज दुबे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा शुक्रवार को बलौदाबाजार-भाटापारा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से मनोज दुबे, को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस बाबत कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जी. आर. चन्द्रा ने आदेश जारी कर दिया है. साथ ही  मनोज दुबे को जिला एवं तहसील शाखा की कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिकृत किया गया है.

प्रांताध्यक्ष जी.आर.चन्द्रा, महामंत्री उमेश मुदलियार, पूर्व जिलाध्यक्ष पी.के. हिरवानी, बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामकुमार यादव, संरक्षक सीएल दुबे, महिला जिलाध्यक्ष सरोज बघमार, आनंद भारती, वाय.आर. सोनी, अश्वनी साहू, संतोष वैष्णव, टीआर नेताम, कार्तिकेश दुबे, राधा रानी ध्रुव, पार्वती वर्मा, नीरज तिवारी, सोनल केशरवानी की उपस्थिति में मनोज दुबे को निर्विरोध बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया.

इस दौरान डॉ. एलएस ध्रुव, संदीप मिश्रा, नीरज बंजारे, गोपाल पटेल, हेमलता साहू, विजय साहू, जितेन्द्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, सूघन साहू, वंदना वर्मा, एस द्विवेदी, सत्यनारायण अनंत, केदारनाथ वर्मा, गीता साहू, प्रेम प्रकाश केशरवानी, दीपक ठाकुर, दीपक पात्रे, पंकज घृतलहरे, राजेश नेताम, वीरेन्द्र ठाकुर, यशवंत वर्मा, विजय साहू, टीएस बेगम, संध्या, संध्या पवार, खेलावन विश्वकर्मा, चैतू साहू, दानेखरी वैष्णव, टीआर नेताम, रेणुका साहू, रशीदा खान, अहिल्या साहू, नीरा मंहव, कृष्णा कुमारी यादव, चोवा ध्रुव आदि कर्मचारी उपस्थित थे.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT