रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 77वीं संचालक मंडल बैठक 12 दिसम्बर 2024 को पर्यावास भवन, सेक्टर 19 में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई।
सबके लिए आवास मिशन के तहत् प्रदेश में आमजनों को आवास मुहैया कराने के उद्देश्य से अटल विहार योजना के अंतर्गत ग्राम बंधी जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में आवासीय परियोजना के लिए कुल राशि रु. 21.02 करोड एवं सामान्य आवास योजना तालपुरी दुर्ग भिलाई में व्यवसायिक सह् आवासीय परिसर योजना के लिए राशि रु. 108.60 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। नवा रायपुर अटल नगर जिला रायपुर में प्रधानमंत्री सह् मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित किये जा रहे भवनों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु मण्डल निधि का उपयोग किये जाने की अनुमति प्रदान की गई जिससे हितग्राहियों को शीघ्र ही भवनों का आधिपत्य मिलेगा।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की आवासीय/व्यवसायिक योजनाओं में निर्मित 5 से 10 वर्ष एवं 10 वर्ष से अधिक समय से रिक्त संपत्तियों के मूल्य में छूट देने संबंधी प्रस्ताव को भी रखा गया था, जिसमें संचालक मण्डल द्वारा 10ः से 30ः तक छूट के प्रस्ताव को शासन को प्रेषित कर मंत्रिमण्डल से अनुमोदन प्राप्ति की स्वीकृति प्रदान की गई। संचालक मण्डल से निर्णय पश्चात प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग, मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के माध्यम से निर्णय हेतु मंत्रि मण्डल में रखा जाएगा। भवनों के मूल्य में प्रस्तावित छूट से हितग्राहियों को सस्से दर पर भवनों का ऑनलाईन आबंटन होगा।
संचालक मण्डल की बैठक में अंकित आनंद (आई.ए.एस.) सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष छ.ग. गृह निर्माण मण्डल, सौरभ कुमार (आई.ए.एस.) संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग, शीतल शाश्वत वर्मा विशेष सचिव वित्त विभाग, संतोष कोरी, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रतिनिधि प्रमुख अभियंता) तथा श्री कुंदन कुमार (आई.ए.एस.) आयुक्त एवं सदस्य सचिव, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- गौमांस बिक्री करने वाले आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
- HMPV को लेकर आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार किए जाने हेतु तकनीकी समिति का गठन
- देश भर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एकत्रित होंगे छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से बेहतर हुई जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं
- विष्णु के सुशासन में मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा लगातार विस्तार, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर मरीजों के खून जांच के लिए अम्बेडकर अस्पताल में नई व्यवस्था शुरू