January 12, 2025
  • 11:57 pm मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
  • 11:54 pm शौण्डिक समाज का रहा है समृद्धिशाली इतिहास- मुख्यमंत्री साय
  • 4:53 pm रायपुर बिग ब्रेकिंग : रायपुर के वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा… मलबे में कई मजदूर दबे….
  • 4:07 pm बीजापुर के बाद अब सूरजपुर में पत्रकार के परिजनों की नृशंस हत्या, अपराधी बेखौफ : सुरेंद वर्मा 
  • 4:01 pm बसंतपुर : 100 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 18.000 बल्क लीटर कीमती 9000 रूपये किया गया जप्त

बीजापुर (छ0ग0 ): जिला बीजापुर में एक नए सुरक्षा कैम्प “जिडपल्ली 2” की स्थापना की गई है, जो कि माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के कोर क्षेत्र में आता है। यह नवीन सुरक्षा कैम्प छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत स्थापित किया गया है ।

इस नए सुरक्षा कैम्प की स्थापना से माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही में मदद मिलेगी और क्षेत्र में निवासरत आम लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा ।

कैम्प स्थापना के साथ ही केरिपु मेडिकल यूनिट द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई और निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। नवीन कैम्प “जिड़पल्ली 2” की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।

जिला बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के उद्देश्य से  सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर (छ0ग0), राकेश अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, केरिपु छत्तीसगढ़ रायपुर, कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, सूरजपाल वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा के मार्ग-दर्शन एवं डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर,  लतीफ कुमार साहू कमांडेंट 228 वाहिनी केरिपु,  संतोष कुमार कमांडेंट 204 कोबरा वाहिनी,  शशिभूषण कमांडेंट 208 कोबरा वाहिनी के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार” योजना के तहत माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित कहे जाने वाले कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैम्प ‘‘जिडपल्ली 2” दिनांक 03/12/2024 को स्थापित किया गया। यह कैम्प माओवादियों के पीएलजीए बटालियन के सुरक्षित क्षेत्र में स्थापित किया गया है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करना और आम जनों तक विकासात्मक कार्यों और मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है ।

क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा ताकि आम जनता को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके । क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी ताकि लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उनके गांव में ही मिल सके। क्षेत्र में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को मोबाइल सेवाओं का लाभ मिल सके। नए कैम्प की स्थापना से क्षेत्र में आम-जनों में खुशी का माहौल बना हुआ है ।

दिनांक 05/12/2024 को माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलों की आउटर कार्डन टीम पर बीजीएल से हमला किया गया था, जिस पर जवानों के द्वारा माओवादियों को मुहतोड़ जवाब दिया गया । माओवादी अंधेरे का फायदा उठा कर में भाग खड़े हुए। कैम्प स्थापना के दौरान फेंगल तूफान का प्रभाव और माओवादियों के द्वारा किया गया हमला भी जवानों के मनोबल को हिला नही पाया। जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT