January 28, 2025
  • 10:15 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें किया नमन
  • 7:19 pm हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे के आधार हैं – विजय शर्मा
  • 7:16 pm CGMSC गड़बड़ी मामले में EOW द्वारा दर्ज FIR की जांच में EOW की दबिश. मोक्षित कारपोरेशन
  • 2:23 pm देर रात निकली कांग्रेस ने लिस्ट, जानकी अमृत काटजू को बनाया प्रत्याशी
  • 12:55 pm भाजपा ने सशक्त और दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारे: उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Manipurमणिपुर में फैली हिंसा के नये दौर में चार और विधायकों के घर जलाए गए.

◆ CM बीरेन सिंह के पैतृक आवास तक पहुंची भीड़.

◆ सुरक्षाबलों ने उन्हें 100-200 मीटर पहले ही रोक दिया.

◆ हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर, अब तक 23 की गिरफ्तारी.

◆ राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद.

◆ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े…

मणिपुर में बीजेपी की एन. बीरेन सिंह सरकार पर संकट के बादल गहराने लगे हैं !
बीजेपी आलाकमान लगातार सीएम एन. वीरेन सिंह को बचाता रहा है !
पर अब बीजेपी के अंदर ही उनका विरोध बढ़ता नजर आ रहा है !
इस बीच कोनराड संगमा की पार्टी NPP ने मणिपुर में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है.
NPP के मौजूदा विधानसभा में कुल 7 विधायक हैं.
राज्य में शुरु हुई हिंसा के नये दौर के बीच मणिपुर कांग्रेस के सारे विधायकों ने इस्तीफा देने का एलान किया है. इससे पहले कल बीजेपी के करीब दर्जन भर विधायकों ने भी इस्तीफा देने की घोषणा की थी.
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब स्थिति को संभालने में जुट गये हैं…

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT