November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

दुर्ग : दिनांक-10.11.2024 को रात्रि के समय-23.20 बजे रे.सु.ब. पोस्ट दुर्ग के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गाडी सं.-18109 टाटा- ईतवारी के कोच नं. बी/2 में बर्थ नं.-1 में एक यात्री का ग्रे-ब्राउन रंग के बैग में एक लैपटाप छुट गया हैं । उक्त सुचना प्राप्ति उपरांत रेल सुरक्षा बल पोस्ट की इंचार्ज इंस्पेक्टर तरुणा साहू के दिशा निर्देशन में गाडी के आगमन पर कार्यरत अधिकारी उप निरीक्षक के प्रसाद बल सदस्य के साथ ग्रे-ब्राउन रंग के बैग में लैपटॉप रखा हुआ पाया गया आस- पास के यात्रीयों से पुछताछ करने पर किसी यात्री का नही होना पाया व शिकायतकर्ता से मोबाईल के माध्यम से वेरीफॉई कराने उपरांत सुरक्षा नियमों का पालन करते हुये उतारकर रे.सुब. पोस्ट राजनांदगांव लाया गया एवं इसकी सूचना शिकायतकर्ता को दी गई।
दिनांक-11.11.24 को एक व्यक्ति रे.सु.ब. पोस्ट राजनांदगांव में एक व्यक्ति उपस्थित हुआ उसने अपना नाम- विजय कुमार यादव वल्द मोहन लाल यादव उम्र-34 वर्ष, निवासी-हॉउस न.-04 बाईलैण्न-04 श्रीनगर मिडलैण्ड हॉस्पिटल दीसपुर कामरूप मेट्रो आसम पिन-781005 मोन-6294983415 बताया और बताया कि वह पीएनआर न- 6805866481 से टाटा से दुर्ग यात्रा कर रहा था ,दुर्ग स्टेशन आने पर उतर गया और बैग सिट पर ही छुट गया था । जिसे लेने आया उपरांत लैपटाप संबंधी दस्तावेज पेश की लैपटाप के संबंध में वेरीफिकेशन करके सही पाकर लैपटाप मालिक विजय कुमार यादव को उपस्थित गवाहों के समक्ष सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त लैपटाप की कुल कीमत-23000 रूपये है। उक्त यात्री द्वारा अपना लैपटाप सही सलामत पाकर रे.सु.ब. राजनांदगांव का आभार व्यक्त किया!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT