नक्सल अभियान, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, व्हीआईपी सुरक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
HNS24 NEWS November 7, 2024 0 COMMENTSजगदलपुर : दिनांक 05 नवम्बर, 2024 को शौर्य भवन, जगदलपुर में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज द्वारा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठ़क ली गई, बैठक में नक्सल विरोधी अभियान, नवीन कैम्प स्थापना, कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा, बस्तर ओलंपिक तथा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं साथ ही आगामी समय पर जिला स्तर पर उक्त संबंधित विषयों पर गंभीरता पूर्वक, संवेदनशीलता के साथ नियमित कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बस्तर रेंज अंतर्गत तैनात स्थानीय पुलिस बल, सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुये नियमित कार्यवाही की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में कुल 96 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटनायें घटित हुई हैं, जिसमें 189 माओवादियों के शव बरामद किये गये, 762 माओवादियों की गिरफ्तारी, 745 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया एवं इसी दौरान कुल 207 हथियार नक्सलियों से जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा इस समीक्षा बैठक के दौरान समस्त जिला ईकाइयों को अपराधों के रोकथाम, पंजीबद्ध प्रकरणों के त्वरित निराकरण, बैंक/एटीएम, साप्ताहिक बाजारों की आकास्मिक चेकिंग किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर परिस्थितियों का पूर्वानुमान करते हुये उचित प्रतिबंधात्मक-कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये।
वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज अमित तुकाराम काम्बले, उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय.अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण एवं रेंज के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण सहित रक्षित निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।*
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल