November 24, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : डिप्टी सीएम अरुण साव आज साइंस कॉलेज मैदान में इंडियन रोड कांग्रेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कल 4:30 बजे उद्घाटन सत्र करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में यह उद्घाटन सत्र आयोजित है।

सड़क और सेतु आदि की निर्धारित करने वाला किस बार यह अधिवेशन आयोजित करने का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ऐतिहासिक और गौरव करने वाला फल है जब देश के 2000 से अधिक इंजीनियर विशेषज्ञ वैज्ञानिक पूरे देश भर से यहां आने वाले हैं टेक्निकल सेशन सोएंगे और जो दुनिया में इनोवेशन हो रहे हैं रोड निर्माण को लेकर रोड एक्सीडेंट को रोकने को लेकर ब्रिज निर्माण को लेकर उन सब की चर्चा जहां पर हम करने वाले हैं क्योंकि संयोजन की जिम्मेदारी हमें मिली है और इसलिए यह आयोजन यादगार हो अविस्मरणीय हो इसके लिए अलग-अलग प्रकार की समितियां हमने बनाई है इतने लोगों की रोकने की व्यवस्था आने जाने की व्यवस्था सारी व्यवस्था हमारी लोक निर्माण विभाग की टीम बनी है और वह टीम की अलग-अलग समितियां बनी है सभी समितियां को अलग-अलग काम दिया हुआ है आवास के लिए अलग-अलग स्थान पर व्यवस्था किया गया है और ताकि हमारे देश भर से जो अभियंता आने वाले हैं विशेषज्ञ आने वाले हैं वैज्ञानिक आने वाले हैं उनको किसी तरह की दिक्कत ना हो और आए तो बहुत प्रसन्न होकर यहां से जाएं यह व्यवस्था और इसकी तैयारी हम सब ने की है जैसा कि आपको बताया गया है कि कल हमारे देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी इस अधिवेशन का शाम 4:30 बजे शुभारंभ करेंगे अध्यक्षता हमारे राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करने वाले इंडियन रोड कांग्रेस के सभी पदाधिकारी आए हुए हैं और उनके देखरेख में कल से यानी 8 से 11 तक यह अधिवेशन चलने वाला है जिस परिसर में हम बैठे हैं यह अलग-अलग कंपनियों के स्टॉल हैं को सरकारी विभागों के भी स्टॉल हैं जो सड़क निर्माण के क्षेत्र में रोड सेफ्टी के क्षेत्र में सेतु निर्माण के क्षेत्र में और निर्माण के अलग अलग विधाओं के लिए जो निर्माण करने वाली कंपनियां है विश्व स्तर की कंपनियां है वह सब अपने प्रोडक्ट लेकर यहां पर प्रदर्शनी लगाई हुए हैं जब आप एक-एक स्थान पर जाएंगे आपको लगेगा कि दुनिया में क्या इनोवेशन हो रहा है निर्माण के क्षेत्र में स्थान का भ्रमण किया है की किस प्रकार से आज निर्माण के क्षेत्र में इनोवेशन हो रहा है किस प्रकार से रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए काम हो रहा है किस प्रकार से ब्रिज निर्माण के लिए काम हो रहा है कैसे हम सड़कों की गुणवत्ता की मापदन कर सकते हैं। बहुत प्रकार के इवेशन के स्टॉल यहां पर लगे हुए हैं। अधिवेशन निर्माण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है, और जब देशभर से लोग आ रहे हैं तो हमने कोशिश की है कि हमारे छत्तीसगढ़ के ताकत भी तेज भर के लोग जाने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों के बारे में जाने छत्तीसगढ़ के धार्मिक पौराणिक विशेषताओं के बारे में जाने उसके भी तैयारी हमने की है, जो प्रतिनिधि आएंगे उनको हमारे ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल पर्यटन स्थल पर लेकर जाने की भी व्यवस्था हमने की है ताकि हमारे छत्तीसगढ़ की धरोहर है, ताकत है।

यह देश भर के लोग देख सके समझ सके आप सब भी इन दिनों में देखेंगे कि इसका कितना बड़ा लाभ आने वाले समय में न केवल छत्तीसगढ़ को और देश को भी मिलेगा, और इसलिए मैं आप सबका हार्दिक अभिनंदन करता हूं, हार्दिक स्वागत करता हूं ,और आप  सभी स्वयं भी एक-एक स्टॉल पर जाकर उनकी जानकारी लेंगे आपको भी बहुत अनुभव आएगा।

इस कार्यक्रम में अन्य गतिविधि यहां पर होनी है उनकी जानकारी देने के लिए मैं आग्रह करूंगा। इंडियन रोड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेसिडेंट आप सबको इस अधिवेशन के टेक्निकल सेशन की जानकारी देंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT