कबीरनगर : कबीरनगर में सड़क हादसा: कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त ,कबीरनगर में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार को इस हादसे में चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही कबीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में स्कूटी सवार को चोटें तो आई हैं लेकिन जान का खतरा नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरनगर के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक स्कूटी सवार के सामने आ गई। कार चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का कारण क्या था।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल