दो बोरी लगभग 30kg रेलवे का तांबे का तार जप्त : पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू
HNS24 NEWS October 26, 2024 0 COMMENTSराजनांदगाव : रेलवे निरीक्षक तरुणा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैन no BSP/STL मुड़ीपार रेलवे स्टेशन में 2 दिन खड़े रहने के दौरान इलेक्ट्रिक वायरिंग कट एवं मिसिंग की सूचना रेल सुरक्षा बल राजनांदगाव को प्राप्त होने पर दिनांक08.08.24 को अपराध क्रमांक03/24 धारा रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच निरीक्षक तरुणा साहू के द्वारा मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद आर्य के दिशा निर्देशन में किया जा रहा था जिसके जांच हेतु पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू रात में लगातार गस्त और मुखबिर से समन्वय कर रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक एस.के मिश्रा आरक्षक प्रमोद यादवके साथ कल रात्रि मैं गुप्त निगरानी के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में रेलवे स्टेशन और मुड़ीपार फाटक में घूमता हुआ पाया गया और उसका पीछा करने पर गांव बघेरा में गया पश्चात उसके घर में दबिश देकर उसके घर को चेक करने पर कबाड़ी सामान भरा हुआ पाया और उसी के बीच में दो बोरी लगभग 30kg रेलवे का तांबे का तार जलाकर तोड़ कर गोल बंडल बनाकर छुपा कर रखा हुआ था नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेंद्र साहू उर्फ राजू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बघेरा थाना सोमनी जिला राजनांदगांव बताया उक्त तांबे के तार के संबंध में अधिकार पत्र की मांग करने पर कोई अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया पश्चात उसके द्वारा यह बताया गया कि मई के महीने गर्मी के दिन में रात के समय मुड़ीपार रेलवे स्टेशन में खड़ी गाड़ी के नीचे से वायर जैसा तांबे के लालच में आरी से काटकर घर लाया था और छुपा कर रखा था उसके द्वारा घटनास्थल की पहचान की गई और मौके की कार्रवाई करने के पश्चात उसे कल रात्रि 25.10.24 को गिरफ्तार किया गया और आज दिनांक 26.10.24 को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय रेलवे न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने पर उसे जेल वारंट का आदेश हुआ पश्चात उक्त आरोपी को जेल भेजा गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म