छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी नंदकुमार साहू 11 नवम्बर को बिरगांव नगर निगम क्षेत्र पहुचे जहाँ उन्होंने वार्ड नं 28 से वार्ड नं.35, व्यास तालाब,राजीव नगर,दुर्गा नगर,सुभाष चौक,भागेश्वर नगर,शहीद नगर,आज़ाद चौक,सरोना बस्ती होते हुए मज़दूर नगर ,उरकुरा, रावांभाठा, अछोली, उरला के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि सभी मतदाताओं से श्री साहू ने निवेदन किया कि विकास की गंगा निरंतर बहती रहे इसलिए आप फिर से इस प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए । साहू ने जनसंपर्क करते हुए यह भी कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक से जो भी परेशानी का सामना जनता को करना पड़ता है , उसका अब अंत होगा,श्री साहू ने क्षेत्र की जनता से कहा कि भय और आतंक का अंत करने के लिए घपले,घोटाले,झूठ,फरेब करने वाली कांग्रेस का अंत करना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम जो भाजपा की सरकार ने किया है, वह किसी से छुपा नहीं है।आज छत्तीसगढ़ प्रदेश विकसित ही नहीं बल्कि समृद्ध भी है, साहू ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जनता उनका साथ देगी और बड़ी लीड से उन्हें विजय बनाएगी। साहू ने जनसंपर्क करते हुए सभी मतदाताओं से मतदान कर अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करने का निवेदन किया। साहू का बिरगांव मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। जनसंपर्क में जिला मंत्री रघु चंद्राकर,बिरगांव महापौर अम्बिका यदु,बिरगांव मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी,महामंत्री देवेश्वर साहू,मंत्री रविंद्र सिंह,भारती वर्मा,उपाध्यक्ष मो.परहत,उपाध्यक्ष मालिक राम साहू,सरस्वती यदु, रघु चंद्राकर,कोषाध्यक्ष राजेश रिसारिया,होरीलाल देवांगन,टीकाराम साहू,उर्मिला सिंह,हरिशंकर मिश्रा,पार्षद पावन साहू, लेखराम साहू, धनेश जोगी,प्रचार प्रसार मंत्री कैलाश साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता वर्मा,रंजय सिंह,पवन तिवारी,राकेश मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता व भाजपा नेता मौजूद थे।