थाना आमानाका कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकल चोरी करने वाले तीन अपचारी बालक गिरफ्तार
HNS24 NEWS September 28, 2024 0 COMMENTSरायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा चोरी जैसे अपराधो पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में प्रार्थी मुकेश कुमार सिंह पिता उमाशंकर सिंह उम्र 49 साल साकिन एलआईजी 02टाटीबंध थाना आमानाका जिला रायपुर छग0 थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 27.08.24 को प्रार्थि का मोटर सायकल(हीरो) स्प्लेंडर प्लस क्रमांक CG-04-NP-5042 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है कि रिपोर्ट पर थाना आमानाका मे अपराध क्रमाक 314/24 धारा 303(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया उक्त मोटर सायकल चोरी पतासाजी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम तथा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के मार्गदर्शन पर थाना से टीम गठीत करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज के सहायता से तीन अपचारी बालको को उक्त चोरी हुये मोटर सायकल के साथ पकडा गया जिनसे और पुछताछ करने पर अन्य जगह से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये व सभी मोटर सायकल को बरामद किया गया तीनो अपचारी बालको से कुल 06 नग चोरी के वाहन जप्त किये गये है जो निम्नानुसार है
*थाना कबीर नगर*
*01-अपराध क्रमाक 191/24 धारा 303(2)BNS मोटर सायकल स्पलेण्डर क्रमाक CG-04-PR-3469*
*02-अपराध क्रमाक 195/24 धारा 303(2)BNS मोटर सायकल क्रमाक KTM बाईक क्रमाक CG-04-NC-8041*
*अन्य दिगर जिला दुर्ग के थाना जामुल*
*01-अपराध क्रमाक 308/24 धारा 303(2)BNS वाहन एक्टीवा क्रमाक CG-07-BZ- 7377*
*इसी तरह कबीर नगर क्षेत्रार्न्तगत चोरी हुये अन्य दो वाहन*
*01- एक्टीवा क्रमाक CG-25-J-7840*
*02 स्पेलण्डर क्रमाक CG-04-KB-2500*
को भी जप्त किया गया है।
*इस तरह अपचारी बालको से कुल 06 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है ।*उक्त कार्रवाई में थाना आमानाका से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास ,asi सुरेंद्र मिश्रा ,asi प्रणेश्वर वर्मा ,प्रधान आर. संजय सिंह आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय आरक्षक स्नेहित लहरें और आरक्षक रणजीत सिंह
का विशेष योगदान रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म