सहारा मीडिया के पूर्व कर्मियों ने बकाया वेतन और पीएफ की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
HNS24 NEWS September 11, 2024 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ के जय स्तंभ चौक में पूर्व सहारा मीडिया के कर्मियों ने अपनी बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए सहारा प्रबंधन के सुमित रॉय, स्वप्ना रॉय, ओ पी श्रीवास्तव और जी बी रॉय के नाम से पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया । इन मीडिया कर्मियों में अपना 15-20 कीमती साल इस संस्थान को दिया है और अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को किया है, पर 2014 से ना तो पूरा वेतन मिला है और ना ही पीएफ के खाते में पैसा डाला है, ग्रेज्युटी भी नहीं दी गई है, इसलिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया ।
जैसा कि सर्वविदित है सहारा के आर्थिक गड़बड़ियों के चलते पूरे देश में करोड़ो लोग पीड़ित हैं ये वे लोग हैं जो इन्वेस्टर है पर एक पहलू और है जिसमें सहारा मीडिया में अपना पूरा जीवन ईमानदारी पूर्वक देने वाले कर्मचारी भी पीड़ित हैं उन्हें 2014 से बकाया वेतन, पीएफ और ग्रेज्युटी तक को दबाए हुए हैं । सहारा प्रबंधन की अपनी सुख सुविधाओं में कोई कमी नही हुई है पर कर्मचारियों को पैसा देने कोई पहल नहीं कि जा रही है । जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार मेल और फोन पर सम्पर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिलता है ।
नोएडा सहारा tv के हेड ऑफिस, भोपाल, लखनऊ जैसे अन्य जगहों पर अपनी बैकलॉग, पीएफ और ग्रेज्युटी को लेकर आज प्रदर्शन किया गया उसी तरह हम पीड़ित लोग भी क्योकि रायपुर में अब सहारा tv का कोई ऑफिस भी नहीं, शहर के बीच जयस्तंभ चौक जहां पहले ऑफिस था वहीं पर प्रदर्शन किया गया ।
अपने जायज हक के लिए अखिलभारतीय स्तर पर संगठन बना है जिसने निर्देशन में आगे कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी की जा रही है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म