विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने शिक्षक दिवस समारोह में की भागीदारी
HNS24 NEWS September 5, 2024 0 COMMENTSआरंग : शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर, आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अम्बेडकर भवन में आयोजित विशेष शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुआ। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
विधायक गुरु साहेब ने कहा, “शिक्षक हमारे समाज के नींव के पत्थर हैं। उनकी मेहनत, समर्पण और मार्गदर्शन के बिना, देश का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। मैं सभी शिक्षकों को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूँ”
समारोह के दौरान, विधायक ने उत्कृष्ट छात्राओं, शिक्षकों को सम्मानित भी किया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें शिक्षक-छात्र संबंधों को उजागर किया गया।
कार्यक्रम का समापन विधायक द्वारा सभी शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा रायपुर ग्रामीण के जिला श्याम नारंग,अनिल पांडे,छोटे लाल सोनकर,के के भारद्वाज, देवनाथ साहू,नंद कुमार साहू,डुमेन्द्र साहू, डॉ संदीप जैन,अनिल अग्रवाल,अभिषेक राजा तम्बोली, शेखर साहू, गणेश साहु, विनोद साहू, अशोक चंद्राकर, चमन साहू,पद्मिनी साहू, रोहणी साहू,बदिनेश शर्मा BEO ,मातलिनन्दन वर्मा BRC सहित शिक्षकगण, छात्र,छात्राएं,उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म