November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : प्रार्थी को सोने का बिस्किट बताकर दे दिये थे पीतल का 04 नग बिस्किट।
प्रार्थी से ले लिये थे नकली सोने के बिस्किट का 9,00,000/- रूपये।
दोनों आरोपी रिश्ते में है जीजा साला।आरोपी जीजा हरीश ठक्कर को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार। सचदेव भीखू उर्फ कृष्णा ठक्कर घटना के बाद से चल रहा था लगातार फरार।
आरोपी को कोलकाता से लिया गया हिरासत में लिया गया ।
आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 420, 34 भादवि. के तहत किया गया है मामला दर्ज।

प्रार्थी अशोक सोनी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्री गंगानगर (राजस्थान) का निवासी है तथा श्री गंगानगर मंे स्वर्ण का व्यापार का कार्य करता है। प्रार्थी की मुलाकात अपने मित्र विनय के माध्यम से रायपुर के जलाराम इमिटेशन ज्वैलरी मे कृष्णा व हरीश से हुई जो ये लोग विनय की जानकारी में थे। कुछ दिन पहले विनय के माध्यम से कृष्णा ठक्कर से कलकत्ता के पंजाबी ढाबा होटल मे मुलाकात हुई तब कृष्णा ने बताया कि मैं और मेरे जीजा हरीश का कष्टम विभाग में अच्छी पकड है और विदेशांे से जो सोना आता है वह हमें कम दाम कष्टम विभाग के अधिकारियों से मिलता है, आप हमारे साथ व्यवसाय करो आपको भी लाभ होगा तब वहीं से प्रार्थी हरीश ठक्कर से मोबाइल में बातचीत किया और हरीश एवं कृष्णा के मोबाइल पर बातचीत होता था जो बोलते थे कम दाम पर अच्छा सोना देंगे लेकिन इसके लिए तुम्हें रायपुर आना पडेगा तब प्रार्थी उनकी बातो में आकर दिनांक 15.07.18 को अपने दोस्त विनय अरोरा, छिन्दरपाल के साथ 4 लाख रू लेकर रायपुर पहुंचा और अहिर धर्मशाला रेल्वे स्टेशन के पास आकर रूका और सुबह करीब 12 बजे प्रार्थी अपने दोस्त विनय एवं छिन्दरपाल के साथ पुछते हुए हरीश ठक्कर के दुकान में आया। दुकान में ही हरीश ठक्कर एवं कृष्णा ठक्कर से लेन देन की बात हुई तब ये लोग बोले कि कम दाम पर शुद्ध सोना देंगे अपना कष्टम विभाग से अच्छा सेटिंग है हरीश ने पूछा कितना पेमेंट है तब प्रार्थी बोला 4 लाख रू0 अभी लाया हूं, ठीक है शाम को कृष्णा आपसे मिलेगा उसके बाद प्रार्थी व उसके दोस्त होटल चले गये दिनांक 16.07.18 को पुनः बैजनाथ पारा हरीश, कृष्णा के दुकान गये वहां पर कृष्णा से पुनः बातचीत हुआ बोला माल अभी नही है कुछ देर मे आ जाएगा फिर हम लोग कृष्णा के साथ माल घूमने गये उसके बाद कृष्णा रात को प्रार्थी व उसके दोस्तों को होटल छोड दिया तीसरे दिन दिनांक 17.07.18 के करीब 03 बजे कृष्णा प्रार्थी से नगद 4 लाख रूपये ले लिया और बोला कल सुबह आपको सोना मिल जाएगा जब 18.07.18 को प्रार्थी अपने दोस्त के साथ हरीश के दुकान में गया तो हरीश ने कहा कि ये रकम बहुत कम है इसमे कोई

फायदा नही है इसमे तो आपका किराया भाडा भी नही निकलेगा कृष्णा ने रूपये मुझे दे दिये है आपका रूपया सेफ है आप कुछ और रकम का इंतजाम कर लो मै हूं तो कोई बात नही है मंै ही पूरी व्यवस्था करता हूं तब प्रार्थी और रूपया इंतजाम करने के लिए अपने घर आ गया और लगातार हरीश एंव कृष्णा से फोन पर बात चलती रही उसी बीच कुछ पारिवारिक समस्या आने के कारण प्रार्थी कहा कि कुछ रूपये की आवश्यकता है तो हरीश ने 40 हजार रूपये प्रार्थी के यूनियन बैंक के खाता मंे डलवाया उसके बाद 10.09.18 को प्रार्थी 5 लाख रूपये अपने परिचितों से इकट्ठा कर रायपुर पहुंचा और दिनांक 11.09.18 को 12 से 01 बजे के बीच प्रार्थी अपने दोस्तो विनय और छिन्दरपाल के साथ इनके दुकान पर पहुंचा वहां पर हरीश से बातचीत हुई तब हरीश ने कहा की शाम को फ्री होकर मिलते है उस समय यह बात चीत हुआ कि मार्केट रेट से 3-4 हजार रूपये कम रेट पर सोना दूंगा आप चाहे जितने रूपये की डिलींग करो आपका 4 लाख रूपये मेरे पास है अभी कितना रूपये लाये हो तब प्रार्थी ने कहा कि अभी 5 लाख रूपये लाया हूं इसके बाद प्रार्थी व उसके दोस्त लोग होटल चले गये। रात्री में लगभग 10 बजे अहिर धर्मशाला के बाहर सडक पर हरीश अपनी कार मे आया और प्रार्थी के नंबर पर बातचीत किया और बोला मै होटल के बाहर खडा हूं रूपये लेकर आ जाओ तब प्रार्थी अपने दोस्त विनय अरोरा एंव छिन्दरपाल के साथ बाहर आया और 5 लाख रूपया विनय पकडा था रोड पर हरीश को विनय ने 5 लाख रूपये एक प्लास्टिक थैली मे दिया जिसे हरीश अपने पास रखकर एक सफेद रंग की टांसपरेंट टेप में सोने जैसा 4 बिस्कीट मुझे दिया और बोला यह 200 ग्राम सोना का पैकिंग है बाकि का 100 ग्राम सोना एक सप्ताह मे दे दूंगा और वहां से चला गया प्रार्थी तुरंत पैकिंग खोलकर चेक किया जो पीतल निकला चूंकि प्रार्थी सोनार हूं मुझे सोने पीतल मे फर्क करना आता है तब प्रार्थी हरीश को उसके नंबर पर फोन लगाया जो बंद बताया उसके बाद फोन नही लगा सुबह दुकान खुलते ही प्रार्थी एवं उसके दोस्त हरीश के दुकान पर गये तो हरीश प्रार्थी से आना कानी करने लगा तब प्रार्थी थाना में रिपोर्ट करने को बोला तो वह बोला कि कृष्णा अभी बाहर गया है माल मंे गडबडी हो गई है 2-4 दिन मंे सही माल देता हूं मैने कृष्णा ठक्कर के मोबाइल पर फोन लगाया तो वह बंद बता रहा है तथा प्रार्थी के दोस्त विनय अरोरा के मोबाइल व्हाटएप चेटिंग कर बोला माल बाद मंे दे दूंगा फिर प्रार्थी और उसके दोस्त हरीश के दुकान पर गये तो हरीश बोला तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते सामान लेते समय सोचना चाहिए था आज के बाद दुकान पर मत आना नही तो बच नही पाओगे। जिस पर थाना कोतवाली मंे आरोपियों के विरूद्ध पराध क्रमांक 320/18 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण के आरोपी हरीश ठक्कर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दूसरा आरोपी कृष्णा ठक्कर घटना के बाद से लगातार फरार था। क्राईम ब्रांच व थाना कोतवाली की टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार तकनीकी विश्लेषण कर मुखबीर लगाया जाकर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कोलकाता रवाना हुई। टीम द्वारा कोलकाता मंे सप्ताह भर कैम्प करते हुये आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों पर पतासाजी करते हुये रेड कार्यवाही की गई तथा अंततः टीम द्वारा आरोपी सचदेव भीखू उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी – सचदेव भीखू उर्फ कृष्णा ठक्कर पिता मनसुख लाल उम्र 29 साल निवासी प्रोफेसर
कालोनी सेक्टर पुरानी बस्ती रायपुर।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT