November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 30/08/2024 को थाना बीजापुर एवं डीआरजी का संयुक्त बल बण्डागुड़ा- गोरना की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकली हुई थी। अभियान के दौरान रास्ते में 04 संदिग्ध व्यक्ति मिले जो पुलिस पार्टी को देखकर लुक-छिप रहे थे । पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया एवं पूछताछ करने पर अपना नाम :-

1. सुक्कू ऊर्फ मेटटा कुरसम(मनकेली आरपीसी सीएनएम कमाण्डर) पिता स्व0 विज्जा उम्र 25 वर्ष निवासी मनकेली सरपंच पारा थाना बीजापुर*
*2. बच्चू कुरसम(संघम सदस्य) पिता पौरैया उम्र 19 वर्ष निवासी कोकरा बोरिंगपारा थाना बीजापुर
*3. सुदरू हेमला (आरपीसी मनकेली जनताना सरकार सदस्य/जंगल शाखा सदस्य) पिता स्व0 सन्नू हेमला उम्र 25 वर्ष निवासी कोकरा बोरिंगपारा थाना बीजापुर*
*4. राकेश कुरसम (DAKMS सदस्य) पिता स्व0 सुक्कू कुरसम उम्र 19 वर्ष निवासी मनकेली सरपंच पारा थाना बीजापुर*

पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर बरामद किया गया ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना बीजापुर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

थाना बीजापुर एवं केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम भोसागुड़ा के जंगल से मिलिशिया सदस्य मोड़ियम आयतू ऊर्फ रोटेल पिता गुटटा उम्र 40 वर्ष निवासी गायतापारा पदेड़ा थाना बीजापुर को पकड़ा गया जिसके विरूद्ध थाना बीजापुर में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, बलवा, पुलिस पार्टी पर फायरिंग एवं IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होने का मामला पूर्व से दर्ज है। उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना बीजापुर में 14 स्थाई वांरट लंबित है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT