जगरगुंडा में नए भवन बनाए गए ….330 बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा
HNS24 NEWS June 28, 2019 0 COMMENTSजगरगुंडा : जिला प्रशासन द्वारा जिला निर्माण समिति के माध्यम से जगरगुंडा में नए भवन बनाए गए हैं, जिसमें 13 वर्षों के बाद कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं में 330 बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा दी जा रही है। जगरगुंडा को पहले से उप-तहसील का दर्जा प्राप्त है, लेकिन मुख्यालय दोरनापाल बनाया गया था। अब जगरगुंडा में ही तहसील व अस्पताल की सुविधा मिलेगी। पिछले 13 वर्षों से लोग राहत शिविर में तार के बाड़े के अन्दर निवास कर रहे थे। शासन के प्रयास से अब इन्हें तार के घेरे से मुक्ति मिल गई है। जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों के प्रयास से जगरगुंडा का साप्ताहिक बाजार भी पुनः प्रारंभ हो गया है।
RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT