November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : दिनांक 26 जून 2019 एक बार व्यापारियों को गुमाश्ता लाइसेंस देने के बाद नवीनीकरण की आवश्यकता समाप्त करने का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि व्यापारियों को गुमाश्ता लाइसेंस बनाने के बाद हर साल नवीनीकरण के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे कांग्रेस की सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए अब गुमाश्ता लाइसेंस की नवीनीकरण की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। अब वन टाइम गुमाश्ता लाइसेंस बनेंगे और जिससे व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। व्यापारियों को एक बार गुमाश्ता लाइसेंस लेने के बाद गुमाश्ता लाइसेंस के हर वर्ष नवीनीकरण कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कांग्रेस सरकार के गुमाश्ता एक्ट के संबंध में लिये गये फैसले का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूरे प्रदेश के व्यापारी जगत को इस फैसले से बड़ी राहत मिलेगी। नगरीय निकाय और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज इस फैसले का जानकारी देते हुये कहा कि दुकानों के कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित रखने को कांग्रेस सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता देने का काम करेगी। गरीबों को आवासीय पट्टा दिये जाने और यह पट्टा फ्रीहोल्ड होगा और पूरा मालिकाना हक पट्टा धारी के पास रहने भूपेश बघेल सरकार के फैसले का भी कांग्रेस ने स्वागत किया है। नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के द्वारा आज इन फैसलों की जानकारी मीडिया को राजीव भवन में दी गयी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT