November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

जगदलपुर : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश अनुसार 27 जुलाई से 7 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन नगर निगम के 48 वार्डों में किया जाएगा । जन समस्या निवारण पखवाड़े में वार्डवार शिविर लगाकर जनता की समस्याओं का निदान किया जाएगा । आज नगर निगम जगदलपुर के माता संतोषी वार्ड एवं महेंद्र कर्मा वार्ड में जन समस्या निवारण पखवाड़ा का शुभारंभ महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा विधिवत किया गया । जन समस्या निवारण पखवाड़ा में नागरिकों को जरूरी सुविधाएं मिलेगी ,वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबीत शिकायतों का त्वरित निदान होगा । जन समस्या निवारण पखवाड़े के दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देश पर शहर के 48 वार्डो में वार्डवार शिविर लगाया जा रहा है ,शिविर में जनता के समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से सरकार के प्रति लोगों मे सदभाव बढ़ेगा । लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना हमारा मुख्य दायित्व है । जन समस्या निवारण पखवाड़ा में नगरीय निकाय के साथ अन्य विभागों के भी स्टॉल वार्डो में लगाए जाएंगे । राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया जाएगा । जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संबंध में आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश अनुसार आज से 10 अगस्त तक शहर के 48 वार्डों में वार्डवार शिविर लगाया जाएगा जिसमें लोगों के समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा । जन समस्या निवारण पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों का सूचीबद्ध करने के साथ विशेष मॉनिटरिंग किया जाएगा । जन समस्या निवारण पखवाड़ा में नल कलेक्शन ,राशन कार्ड ,राष्ट्रीय परिवार सहायता ,वृद्धावस्था पेंशन ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ,भवन अनुज्ञा ,प्रधानमंत्री आवास ,लाइट संबंधी ,जलापूर्ति में लीकेज ,वार्ड की साफ सफाई ,टूटी फूटी नालियों की मरम्मत ,सड़क,जैसे लोगों की समस्याएं होती है जिनका वार्डवार जन समस्या निवारण शिविरों का उद्देश्य इन समस्याओं के निराकरण के साथ ही नागरिकों को जरूरी जन सुविधा उपलब्ध कराना भी है । आयुक्त  मंडावी ने बताया नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की वार्डवार ड्यूटी लगाई गई है साथ ही अन्य विभाग को भी इस शिविर में शामिल किया गया है । जिसका उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना है । इस दौरान एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,योगेंद्र पांडे ,आलोक अवस्थी ,वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे ,दिगंबर राव एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । 28 जुलाई को यह शिविर वीर सावरकर ,भगत सिंह ,सिविल लाइन ,लाल बहादुर शास्त्री एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड के लिए देवांगन समाज भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन सुबह 10:00 से दोपहर 03:00 तक लगाया जाएगा ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT