रायपुर : राजधानी रायपुर के निवास स्थल से विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मीडिया से तमाम मुद्दों पर चर्चा करी ,कांग्रेस के आज होने वाले बिजली प्रदर्शन पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर का बयान कहा देश प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है,
अब कौन सा प्रदर्शन करेंगे देखने वाली बात है।
*दो दिवसीय कांग्रेस के मैराथन बैठक पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर ने कहा*
कांग्रेस बैठक कर रही है,
केवल बैठक करना उनका काम रह गया है,
अगले 5 साल उन्हें यही करना है,
आरोप प्रत्यारोप तोड़फोड़ करेंगे।
*मानसून सत्र के पूर्व संसदीय कार्य मंत्री की नियुक्ति न होने पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर का बयान*
अब तक के सबसे मजबूत संसदीय कार्य मंत्री हैं,
खुद मुख्यमंत्री के पास संसदीय कार्य मंत्री का विभाग है,
मुख्यमंत्री सदन के नेता है,
वह सब कुछ संभाल सकते हैं।
*पटवारी संघ निश्चित कालीन हड़ताल पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर का बयान*
राजस्व मंत्री कह चुके हैं,
जो जो आवश्यक सुधार होगा वह किया जाएगा, बहुत सारे अधिकार फिर से पटवारी और नायक तहसीलदारों को प्रतियोजित किए जाएंगे, उनके मांगों की काफी समस्याएं हल हो जाएंगे।
*मुख्यमंत्री के विभागीय समीक्षा बैठक पर विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का बयान*
मुख्यमंत्री विभाग की बैठक ली यह नियमित कार्यक्रम है, राज्य के विकास के लिए आवश्यक है,
कई विभागीय जानकारियां लेते हैं, कांग्रेस ने कहा है हम कुछ मुद्दे उठाएंगे, विपक्ष का काम है मुद्दे उठाना और सरकार का काम है जवाब देना।
*कांग्रेस के रायपुर दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी के चयन पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर ने कसा तंज*
*कांग्रेस का मजबूत प्रत्याशी सेटिंग वाला रहेगा,*
कांग्रेस सेटिंग से दक्षिण का प्रत्याशी देगी,कांग्रेस के पास मजबूत प्रत्याशी नहीं है,लेकिन दिखाने के लिए सेटिंग करेंगे,किसी नेता को कहेंगे कि ज्यादा अंतर से न हराएगा।
*एसीबी द्वारा कोल घोटाले पर पूर्व अधिकारियों पर किए गए फिर के संबंध में विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर का बयान*
ईओडब्ल्यू व ईडी अपनी कार्रवाई कर रही है,न्यायालय अपनी कार्रवाई कर रही है, मामला अभी भी न्यायालय में है,इसलिए हमें इस पर बात नहीं करना चाहिए, राजनीतिक लोग भी कुछ अंदर, कुछ बाहर और कुछ फरार हैं, ऐसा नहीं है राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई हुई है,
*गृहमंत्री द्वारा सुझाव के लिए जारी QR कोड के बाद भी ग्रामीणों पर बढ़ते हमलों पर कांग्रेस के तंज पर विधायक व पूर्व मंत्रीअजय चंद्राकर ने किया पटलवार*
कहा -कांग्रेस 15 साल का वनवास काट करके 5 साल सत्ता में रहे, नक्सलियों के उनके पास कोई नीति नहीं थी, 6 महीना में नक्सली समस्या पर ऐतिहासिक एनकाउंटर हुए हैं, नक्सली अपने कोर एरिया में सुरक्षा बलों के घुसने से बौखला गए हैं, मिली भगत के कारण नक्सलियों को क्षति पहुंचती है तो कांग्रेस के नेता ट्वीट करने लगते हैं, कबूतर की तरह चीची करने लगते हैं, कबूतर के चीची से ज्यादा कुछ भी नहीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम