November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

राजनांदगांव : इस कार्य से लोग राजनांदगांव कोतवाली पुलिस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। हर इंसान इस खबर को सुनकर तारीफ कर रहे हैं।

थाना प्रभारी  एमन साहू ने बताया कि आज दिनांक 05.07.2024 को मोहम्मद नूर आलम पिता अहमद अली उम्र 55 वर्ष साकिन दुर्गा चौक लखोली राजनांदगांव का थाना आकर सूचना दिया कि कल दिनांक 04.07.2024 को शाम करीब 04ः00 बजे आईसीआईसीआई बैंक से नगदी रकम 1 लाख 10 हजार रूपये निकाल कर काले रंग के थैला में डालकर अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर गंज चौक स्थित अपने दुकान जा रहा था, कि रास्ते में पूजा मोबाईल के पास उक्त रकम थैला सहित गिर जाने व ढुढने पर नहीं मिलना बताया। सूचना पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजनांदगांव के नेतृत्व में तत्काल स्टाॅफ रवाना कर पूजा मोबाईल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को देखने पर गुपचुप ठेला वाले नेतराम सोनकर पिता नकुल सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी सोनकर पारा को उक्त थैला को उठाते दिखाई देने पर नेतराम सोनकर से संपर्क कर पूछताछ करने पर रकम को रास्ते उठाना बताया एवं उक्त थैला को रकम सहित थाना में लाकर आवेदक मोहम्मद नूर आलम को सौपा गया। आवेदक को उसका गुम थैला रकम सहित कोतवाली पुलिस के सहयोग से मिल जाने पर थाना कोतवाली राजनांदगांव का प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, आर0 कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, रूपेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT