November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

महासमुन्द ब्रेकिंग : जिला प्रशासन के निर्देश पर रेत के अवैध उत्खनन एवम परिवहन के मामले में 40 हाइवा राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कारवाई में जप्त किया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू ने बताया कि ग्राम बरबसपुर रेत घाट में अवैध तरीके से उत्खनन और परिवहन करते 40 हाइवा पकड़ी गई है। देर रात से जारी कारवाई में राजस्व और पुलिस की टीम ने छापा मार कारवाई की।अभी 32 गाडियां रेत घाट पर खड़ी है जबकि 2 गाड़ियों को कोतवाली में खड़ा किया गया है। परिवहन के दौरान बाकी गाड़ी रास्ते में खड़ी की गई है। मौके पर पाए गए 9 ड्राइवर को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया है। अग्रिम करवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया है।

उल्लेखनीय है की गत दिवस जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने अपने निरीक्षण के दौरान अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। राजस्व अधिकारी उमेश साहू ने रेत के अवैध भंडारण के निरीक्षण के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में पटवारी की टीम गठित किया था और रिर्पोट देने के निर्देश दिए थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT