रायपुर, : राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना के पास विधानसभा के सामने वन विभाग के प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र के कैंपस के अंदर के चंदन की लकड़ी चोरी,20से अधिक सफेद चंदन की लकड़ी काट दी गई ,करोड़ों रुपए में बिकता है चंदन की लकड़ी, तस्कर की नजर वन विभाग के प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र पर, वन विभाग के प्रक्षिक्षण अनुसंधान केंद्र का पूरा मामला है, किसने काटा चंदन की लकड़ी,क्यों वन विभाग के अधिकारी मौन है , वन विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे से चंदन की लकड़ी का सफाया कोन कर रहा, इसके पीछे नियत किसकी है, इसके पीछे कोन है, नामुमकिन को मुमकिन की कोशिश के पीछे किसका हाथ है,वन विभाग के अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं।
फारेस्ट के कैंपस में ही अधिकारियों , कर्मचारियों की आफिस,अधिकारियों की कालोनी है, चारों तरफ सीसी कैमरे लगे हैं,विधानसभा के समने की चंदन की लकड़ी कट गई, वहीं विधानसभा थाना लगा है , वीआईपी लोगों का अनजाना है इस रोड पर, जबकि साफ दिखाई देता है जाने आने वालों को,आखिर किसी को कुछ क्यों दिखाई नहीं दिया न ही सुनाई दिया लकड़ी कटाई की आवाज , इस तरह से कई सवाल उठ रहे हैं,इस घटना से वन विभाग के अधिकारी संदेश पर है।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बयान कहा वन मंत्री मुख्यमंत्री की चटूकारिता में लगे हुए हैं, उनसे उनका विभाग नहीं संभाल रहा है, तस्कर लगातार जंगल की कटाई कर रहे हैं और वन मंत्री मौज कर रहे हैं,,,,,