7मई को होगी CCPL मैच की शुरुवात नया रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में,
HNS24 NEWS June 5, 2024 0 COMMENTSरायपुर । सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की धूम छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा किया जा रहा है । यह मैच नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर दी गई है । इस मैच का लुफ्त मैदान में दर्शन फ्री में उठा सकेंगे । इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, साथ इसका सीधा प्रसारण भी निजी चैनल में किया जाएगा । इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने दी।
विजय शाह ने बताया कि मैच के दौरान यदि कोई दर्शन कैच पकड़ता है , तो उसे ₹10000 की राशि दी जाएगी । इसके अलावा स्लो ओवर करने वाले पर पेनल्टी भी लगेगी। इस सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा । उसी के तहत यह मैच खेला जा रहा है। सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को को 11 लाख रुपयों का पुरस्कार दिया जाएगा।
रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा पहला मुकाबला
विजय शाह बताया कि इस सीसीपीएल की शुरुआत 7 जून को होगी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस सीसीपीएल का पहला मैच रायपुर राइन्होज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा । यह मैच रात 8:00 बजे खेला जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन दो-दो मैच होंगे। 15 तारीख को सेमिफाइनल मैच होगा और 16 तारीख को फाइनल मैच खेला जाएगा। सीसीपीएल में कुंल 6 टीम भाग ले रही है जिसमें रायपुर राइन्होज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल