November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर :4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं ऐसे में कांग्रेस नेता और प्रवक्ताओं का डिबेट में न बैठने का फैसला नया मोड़ ले आया हैं , कांग्रेस नेताओ का कहना हैं,पब्लिक ने वोट दिया हैं,4 जून को परिणाम सामने होंगे, फिर बहस का क्या मतलब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होगा, पार्टी का कहना है कि ऐसा निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है, इसलिए हम भी यहां इसका पालन कर रहे हैं, फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के बाद कई प्रदेशों में कांग्रेस ऐसा कदम उठा रही है।

कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है कि मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल में पार्टी के प्रवक्ता डिबेट में भाग नहीं लेंगे, जब एक बार जनता ने अपना वोट दे दिया तो अब परिणाम आने के बाद सबको पता चल जाएगा। यह निर्देश पार्टी मुख्यालय से प्राप्त हुआ है, इसका परिपालन किया जाएगा।

BJP मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा- भूपेश बघेल दुर्ग से भाग गए, अब उनके नेता एग्जिट पोल की चर्चा से भाग रहे हैं, भागने वाले कांग्रेसी मित्रों से मेरा एक विनम्र प्रश्न है कि 4 तारीख को कहां भागेंगे, क्या वे अपने घरों के कमरों में बंद हो जाएंगे, आखिर कब तक जनता से आप मुंह छुपाते रहेंगे।

AICC मीडिया व पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आगामी एग्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिये जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य है कि मतदाताओं ने मत दे दिया है और मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं।

वही बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस को मालूम है, नैया डूबने वाली हैं, डिबेट में नहीं बैठ रहे हो तो ये बता दो की मतगणना वाले दिन पोलिंग एजेंट को भेजोगे या नहीं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT