- मारपीट गौ तस्कर ने किया जानलेवा हमला :- छत्तीसगढ़ रायपुर व बालोद को बिना परिजनों के सूचना बगैर गौ रक्षको को उठाकर ले गई महाराष्ट्र पुलिस
- पुलिस की एक तरफा कार्यवाही से नाराज गौ रक्षक
Raipur: प्रेस रिलीज की है गौ रक्षक ने , लिखा है कि गुरुवार मध्य रात्रि की घटना छत्तीसगढ़ गौ रक्षा दल की टीम को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में गौ तस्करी कर महाराष्ट्र लेजाया जयेगा जिसका पीछा करते हुए गौ रक्षक महाराष्ट्र बोर्डर तक पहुच गए जिसके बाद गौ रक्षकों पर अचानक जानलेवा हमला हुआ तो वही गौ रक्षा दल के सदस्यों ने अपनी जान बचाते हुए बीच बचाव झड़प कर जान बचा कर भागे जिसके के अगली सुबह महाराष्ट्र पुलिस गौ तस्करों के समर्थन करते हुए गौ रक्षको पर एक तरफ कार्यवाही कर दिए व गौ रक्षको के परिजनों को बिना कोई जानकारी दिए उठा कर महाराष्ट्र पुलिस ले गयी जानकारी लेने पर बताया गया कि मारपीट दंगा का अपराध दर्ज कर लिया गया है
गिरफ्तार गौ रक्षक रायपुर से हरी साहू ,गोविंद साहू, बालोद से जितेंद्र यादव, कुणाल साहू, आशुतोष , अजय यादव है इस एफआईआर को गौ रक्षा दल ने फर्जी व एक तरफा कार्यवाही का लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक एफआईआर फर्जी क्यो पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ गौ रक्षा दल और गौ रक्षा हिंदू दल महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा 23/05/2024 को सुबह सुबह 6 बजे चिचगड थाने के अंतर्गत मिसतरी गांव में रेड मारी गई।।
जिसके बाद 112 और पुलिस कंट्रोल रूम में गौ रक्षक राम नंदनवार के द्वारा सूचना दिया गया
जहा पर दो गाड़ी 6 चक्का और 300 गौ माता मौके पर मिला जिसमे से स्थानीय गौ तस्कर अमित और उनके भाई पिता जी एवं गाड़ी चालक और परिचाल हमे देख कर अपने गांव की ओर भागने लगा ।।
जिसे नागपुर टीम ने पीछा कर पकड़ लिया था जिसके बाद स्थानीय लोग देखे के गौ रक्षकों के द्वारा सभी लोगो को पकड़ लिया है
तब उसको छुड़ाने के लिए धार दार हथियारों के साथ गौ रक्षा पर टूट पड़े।।
3 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस प्रशान की ओर से कोई भी मदद न मिल पाने की वजह से तस्करों ने इसका लाभ लेते हुवे स्थानीय गौ तस्कर और गाड़ी एवं 300 गऊ वंश को हमसे छीन लिया गया ।।
जिसके बाद तस्करों ने पुलिस प्रशासन को लाखों का पैकेज देकर गौ रक्षक
हरि साहू और गोविंद साहू को बिना सूचनार्थ के गलत तरीके के साथ उनको महाराष्ट्र ले गए जिसके बाद बालोद टीम के मुखिया अजय यादव और उनके सदस्य को उठाकर ले गया उसी बीच मनोज जंघेल ने बताया की पुलिस उनके घर बिना सर्च वारंट के घर घुस कर महिलाओं को गाली गलौज करने लगे।
जिसके बाद एक एफ आई आर सामने आया है जिसमे मुख्य आरोपी मनोज जंघेल हरि साहू के साथ गोल्डी शर्मा है जो व्यक्ति घटना के दिन अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गया हुआ था परन्तु उस एफआईआर में दर्ज है गौ रक्षको का कहना है यह नाम तस्करों के मालिक के कहने पर गोल्डी लिखा गया है आरोपी बना ताकि सभी गौ रक्षक पर कार्यवाही हो जाये और तस्करों के काम धड़ल्ले से चलता रहे
एफआईआर पर दर्ज नाम मनोज जंघेल, हरि साहू, गोल्डी शर्मा, है जबकि गिरफ्तार किए गए गौ रक्षक रायपुर से हरि साहू गोविंद साहू व बालोद से अजय यादव सहित अन्य चार लोगों है कार्यवाही पूरी तरीके से फर्जी है तस्करों के संरक्षण दे रही यह एक तरफ़ा कार्यवाही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म