महंगाई बेरोजगारी पर सवाल उठाना भाजपा के लिए मुजरा करना है : दीपक बैज
HNS24 NEWS May 26, 2024 0 COMMENTSरायपुर/ 26 मई 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विपक्ष को मुजरा करने वाले कहने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में करारी हार के संकेत मिलने के बाद बौखला गए हैं। उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। इसीलिए वो आम जनता के मूल मुद्दों पर और अपनी सरकार की नाकामी पर चर्चा करने से बचने के लिए ऊलजुलूल बयान देकर जनता का ध्यान भटाका रहे हैं। कांग्रेस इस देश के किसान युवा महिलाएं व्यापारी किसानों के लिए योजना बनाकर घोषणा पत्र में स्थान दिया है उसके बाद से भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष को मुजरा करने वाला बताना देश की समस्त विपक्षी दल और आम जनता का अपमान है यह अस्वीकार है कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा जिन राज्यों में विपक्ष की भूमिका है क्या वहां मुजरा करती है? छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ में आकर क्या मुजरा करते थे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल से देश की सत्ता में है और जनता के वादों को पूरा करने में असफल साबित हुए हैं। लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार अपनी कामयाबी नहीं बता पाए हैं इसीलिए वह चुनावी मंचों के माध्यम से कभी मटन मछली मुसलमान हिंदू मुस्लिम तो कभी मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं जनता का उपहास उड़ा रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मुजरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना मातृशक्ति का भी अपमान है मातृशक्ति को वो जलील कर रहे हैं अपमानित कर रहे हैं। मोदी सरकार के दौरान इस देश की मातृ शक्ति हताश और परेशान रही है बलात्कारियों के पक्ष में भाजपा के नेता खड़े रहे हैं लॉकडाउन के दौरान पूरे देश ने देखा है किस प्रकार से मातृशक्ति नंगे पैर बच्चों को कंधों में लेकर पैदल सड़कों पर भटकती रही है डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं से हाथ से कम छिन गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने लोकतंत्र को सबसे ज्यादा खतरा हुआ है लोकतंत्र के मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए अगर किसान आंदोलन करे तो भाजपा नेताओं ने आतंकवादी टुकड़े-टुकड़े गए नक्सली बता देते हैं युवा रोजगार मांगे तो देशद्रोही बता देते हैं महिलाये अपने साथ हो रहे शोषण और अत्याचार पर आवाज उठाई तो उनको जलील किया जाता है और विपक्ष अगर जनता की आवाज उठाती है तो उन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी किया जाता है यह बेहद निंदनीय है नरेंद्र मोदी को अपने मुजरा वाले बयान के लिये देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल