November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 19 जून 2019 नारी अब अबला नहीं रह गई वह सबला कहलाती है। हर क्षेत्र में उपलब्धियों के झंडे गाड़ते हुए वह आगे बढ़ रही हैं। अब समाज में भी महिलाओं को लेकर सोच में बदलाव आने लगा है। अब वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए अपने परिवार की समृद्धि में अहम योगदान दे रही है। यह बात छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने टिकरापारा में आयोजित निशुल्क समर कैंप के समापन अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। अपर्णा महिला मंडल टिकरापारा,झिरिया यादव समाज और टिकरापारा महिला विकास मंच द्वारा संयुक्त रूप से यह शिविर मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित था। इस 15 दिवसीय शिविर में मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, मार्शल आर्ट सहित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया।अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि श्रमिक बस्ती टिकरापारा में ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने की दिशा में किए गए इस कार्य को आने वाले समय में नियमित रूप से किया जाना चाहिए।इस अवसर पर अग्रवाल ने प्रशिक्षक चंद्रकला बाग, जया साहू,पिंकी निर्मलकर ,यामिनी साहू, सीमा मिश्रा, नंदिनी साहू, मालती धनगर, निधि वर्मा, शशी पांडे, विजेता शुक्ला, किरण देवांगन सहित महिला समिति की सुधा अवस्थी, रानू धनगर को सम्मानित किया।इस अवसर पर झरिया यादव समाज के रामदेव यादव,अतुल यादव, पार्षद सतनाम पनाग, प्रभात मिश्रा, किरण अवस्थी, वरुण बाग आदि उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT