November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेषानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा के निर्देषानुसार आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता एवं नगर निगम जोन 1 नगर निवेष विभाग, जोन 10 नगर निवेष विभाग की टीम द्वारा जोन 10 के तहत बोरियाखुर्द में कांदुल रोड के पास लगभग 10 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कडी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी । जोन 1 के तहत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव क्षेत्र में काला मैदान में लगभग 2 एकड़ एवं बंधवा तालाब के पास लगभग 1 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियान चलाकर रोक लगायी गयी ।
रायपुर जिला कलेक्टर के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार नगर निगम जोन 10 के जोन कमिष्नर रमेष जायसवाल के नेतृत्व एवं जोन 10 कार्यपालन अभियंता दिनेष सिन्हा, सहायक अभियंता  योगेष यदु, उपअभियंता अतुल कुमार सिंह,  रविप्रभात साहू, की उपस्थिति में थ्रीडी एवं श्रमिकों की सहायता से जोन 10 के क्षेत्र में बोरियाखुर्द में कांदुल रोड के पास अज्ञात लोगो द्वारा लगभग 10 एकड़ निजी भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया । प्लाटिंग के लिये की गई सभी प्लाटों की डीपीसी को हटाने की कार्यवाही की गई। बनायी गयी नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया । वहां पहुंचने का मार्ग बाधित किया गया । वहां स्थित निर्माणाधीन भवनों के जारी कार्य को स्थल पर रोकने की कडी कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में जोन 1 नगर निवेष विभाग की टीम ने जोन कमिष्नर श्री हितेन्द्र यादव एवं तहसीलदार के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता  गजाराम कंवर, सहायक अभियंता  सैय्यद जोहेब, उपअभियंता अजीत सिंह राठौर, राजस्व तहसील अमले की उपस्थिति में थ्रीडी व श्रमिको की सहायता से जोन 1 के तहत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव क्षेत्र में काला मैदान में लगभग 2 एकड एवं बंधवा तालाब के पास लगभग 1 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी । जोन 1 की टीम द्वारा उक्त दोनो स्थानों पर अज्ञात लोगो द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया एवं आवागमन को बाधित किया गया एवं बनायी गयी अवैध नींव को तोडने की कार्यवाही कर अवैध प्लाटिंग पर स्थल पर रोक लगायी गयी ।
जोन 1 एवं जोन 10 जोन कमिष्नर ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर के आदेषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देषानुसार जोन 10 के बोरियाखुर्द में कांदुल रोड के पास लगभग 10 एकड़ निजी भूमि और जोन 1 के तहत संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 के गोगांव क्षेत्र में काला मैदान में लगभग 2 एकड एवं बंधवा तालाब के पास लगभग 1 एकड निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी है। जोन 1 एवं जोन 10 नगर निवेष विभाग के माध्यम से रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर उक्त स्थल की निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र नगर निगम जोन 1 एवं जोन 10 को उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कडी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT