November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : बड़ी खबर ,,,छत्तीसगढ़ में एक और घटना , इसके पहले भाजपा नेताओं की हत्या हुई थी, अब नारायणपुर जिले में बड़ी वारदात की खबर मिल रही है। बखरूपारा में सोमवार देर रात कांग्रेस नेता विक्रम बैस की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस को गोली मारने के बाद फरार हो गए।  मोहल्ले में गोली चलने की आवाज सुनने के बाद क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकले। मौके पर विक्रम बैस की लहूलुकान लाश देखने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस के साथ बड़े अफसर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता विक्रम बैस नारायणपुर ब्लाॅक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के साथ ही परिवहन संघ के सचिव थे। बताया जा रहा है कि देर रात विक्रम बैस बखरूपारा में मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर बीच मोहल्ले में घुसकर विक्रम बैस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद फरार हो गए। बैस को गंभीर हालत में नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैस की हत्या क्यों की गई है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता विक्रम बैस को तीन गोली लगी है। इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT