रायपुर : प्रार्थी नंद कुमार साहू निवासी राजेन्द्र नगर उरला रायपुर ने थाना उरला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। दिनांक 11.06.19 को प्रार्थी अपने घर में सोया था कि करीबन 02ः30 बजे प्रार्थी का बेटा सुनील साहू उम्र 15 साल घर में आकर बताया कि वह अपने दोस्त पप्पू उर्फ धनेश साहू, गप्पू उर्फ झम्मन साहू, शेषू उर्फ शेषनारायण साहू के साथ दोपहर करीबन 02ः00 बजे मोहल्ले के बजरंग बली मंदिर के सीढ़ी में बैठा था उस समय लाल कलर के मोटर सायकल में तीन अज्ञात लड़के मंदिर के सामने तरफ के रास्ते से आये तीनों मुंह में कपड़ा बांधे हुये थे। मोटर सायकल में सबसे पीछे बैठे व्यक्ति ने प्रार्थी के बेटे सुनील साहू के चेहरे पर तेजाब फेंका जिसे सुनील साहू द्वारा बायें हाथ से रोकने की कोशिश किया गया फिर भी बायें गाल एवं बायें हाथ में पड़ा जिससे तेजाब से बायें गाल, गर्दन के पास एवं बाया हाथ जल गया है। जलन होने पर प्रार्थी के बेटे सुनील साहू द्वारा घर के बाहर रखें ड्रम के पानी में चेहरे एवं हाथ को धोने से गाल एवं हाथ का चमड़ी निकल गया। प्रार्थी द्वारा अपने बेटे को स्थानीय डाॅक्टर को दिखाने पर डाॅक्टर ने तेजाब से जला होना बताया। प्रार्थी के बेटे सुनील साहू के उपर लाल रंग के मोटर सायकल में सवार अज्ञात तीन लड़को द्वारा तेजाब फेंक कर चेहरा, गाल, गर्दन एवं बायें हाथ को गंभीर रूप से जला दिया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 285/19 धारा 326ए, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रायपुर शहर में एसिड़ अटैक की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आरिफ एच शेख द्वारा गंभीरता से लिया जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उरला के नेतृत्व में थाना उरला एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा घटना के संबंध में पीड़ित, प्रार्थी एवं घटना के दौरान उपस्थित पीड़ित के दोस्तों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ – साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। चूंकि आरोपी अपनी पहचान छिपाने की नियत से चेहरे व मुंह पर कपड़ा बांध कर घटना कारित किये थे, जिससे अज्ञात आरोपियों की पहचान कर पाना मुश्किल था। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ -साथ आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा राजेन्द्र नगर उरला निवासी सतीश पनरिया को पकड़कर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया जिस पर सतीश पनरिया द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम द्वारा प्राप्त साक्ष्यों व तकनीकी विश्लेषणों के आधार पर सतीश पनरिया से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः सतीश पनरिया द्वारा अपने साथी करण निषाद एवं इन्द्रा बंजारे के साथ मिलकर पीड़ित सुनील साहू के उपर तेजाब फेंकने की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। पूछताछ मंे आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से बातचीत को लेकर आपसी रंजिश के कारण आरोपियान पीड़ित सुनील साहू के उपर एसिड़ अटैक किये थे। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – करण निषाद पिता तिलक राम निषाद उम्र 24 साल निवासी राजेन्द्र नगर उरला रायपुर, सतीश पनरिया पिता नारायण दास उम्र 21 साल निवासी राजेन्द्र नगर उरला रायपुर ,इन्द्रा बंजारे पिता रामदास बंजारे उम्र 25 साल निवासी बेन्द्री रोड उरला रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल