चुनावी दौरे पर बालौदाबाजर पहुचे विकास उपाध्याय कार्यकर्ताओ ने किया जोशीला स्वागत निकाली बाईक रैली
HNS24 NEWS March 17, 2024 0 COMMENTSरायपुर 17 मार्च 2024। लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय का धुंआधार लोकसभा चुनावी दौरा जारी है। रविवार को वह बलौदाबाजार विधानसभा पहुचे। जहां विभिन्न आयोजनो मे शामिल हुए कार्यकर्ताओ ने उनका जोशिला स्वागत किया साथ ही बाईक रैली के माध्यम से जनसपंर्क भी किया। बलौदाबाजार पहुंचते ही विकास उपाध्याय ने सर्वप्रथम अम्बेडकर चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर मे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात विप्र वाटिका के सामने स्थित गुरू घासीदास बाबा के जैतखाम मे पहुंचे जहां उन्होने नारियल चढ़ाकर अगरबत्ती जलाकर माथा टेका। सिविल लाईन स्थित प्रसिद्ध शष्ठि मंदिर मे पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बलौदाबाजार ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोकडी मे कार्यकर्ताओ ने जमकर स्वागत किया। साथ ही सेमराडीह के सब्जी बाजार मे जन संपर्क कर आमजनो से भेंट मुलाकात की एवं कांग्रेस के गारंटी का पाम्प्लेट आमजनो को बांटा गया।
जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार मे आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैठक मे शामिल हुए। विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओ संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि छात्रो की आवाज उठाने से लेकर मैने राजनीति की शुरूआत की और आज देश के 80 प्रतिशत जिलो मे मुझे काम करने का अवसर मिला है। यह मेरे संघर्ष का परिणाम है। कांग्रेस पार्टी ने पहली सूची मे ही मेरा नाम जारी किया इससे बड़ा उपहार मेरे लिये नही हो सकता। उन्होने कांग्रेस के किसान न्याय गारंटी की जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जायेगा। साथ ही किसानो के ऋण माफ करने और आवश्यक कृषि ऋण की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना की जायेगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानो के फसलो के नुकसान होने पर उन्हे 30 दिनो के भीतर सीधे बैंक खाते मे गारंटीड भुगतान की जायेगी। साथ ही किसान जीएसटी मुक्त होंगे।
महालक्ष्मी नारी न्याय योजना के अंतर्गत 1 लाख अर्थात 8333 रूपये प्रतिमाह हर महिलाओ को मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मे काफी सुधार होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार की नौकरियो मे आधी भर्तियो मे महिलाओ की हिस्सेदारी रहेगी। आंगनबाडी और आशा वर्कर मीड डे मील कार्यकर्ताओ को केंद्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दोगुना किया जायेगा। युवा न्याय योजना के माध्यम से 30 लाख केंद्र सरकारी नौकरियो पर भर्ती की गारंटी दी जायेगी।
बलौदाबाजार विधनसभा के अंतर्गत आने वाले सुहेला मे भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की थी। तत्पश्चात तिल्दा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक मे उपस्थित होने के बाद कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर मे निकलने वाले मशाल रैली मे शामिल हुए।
इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा अशोक राज आहूजा पूर्व सांसद छाया वर्मा विद्याभूषण शुक्ला जनक वर्मा शैलेश नितिन त्रिवेदी हीतेंद्र ठाकुर गंभीर सिंह ठाकुर उधोराम वर्मा सीमा वर्मा दिनेश यदु रूपेश ठाकुर विक्रम गिरी भुनेश्वर वर्मा देवदास टंडन बलदाउ साहू आदि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म