November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के लोकसभा प्रत्यासी भूपेश बघेल की मुश्किले बढ़ी,,,eow ने महादेव ऐप मामले भूपेश बघेल  का भी नाम  की खबर पर आज राजीव भवन में  पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस की ,कहा  4 मार्च को एफ आई आर दर्ज हुई,और आज ज़ारी क़िया । सबसे पहले महादेव एप्प पर कार्यवाही हमने की,,,संचालकों के खिलाफ़ नोटिस ज़ारी क़िया,,,शुभम सोनी का विडीयो भाजपा कार्यालय से जारी हुआ था, शुभम सोनी का बयान  दुबई के काऊंसलर जरनल के सामने होने की  बात की भी पोल खुल गईं।दुबई के काऊंसलर जनरल ने इस बात से इनकार किया है।

पूरी तरीके विशुद्ध राजनीतिक मामला है, राजनीतिक विद्धवेश के तहत् मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भूपेश बघेल ने मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में महादेव एप्प चल रहा है सांय सांय,,,,,,,,,,,,

भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले में सट्टा वाले फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेस द्वारा 13 सौ 68 करोड़ का चंदा दिया गया है… चुनाव से पहले मेरा नाम एफआईआर दर्ज होने से यह तय हो गया है की भाजपा राजनांदगांव से चुनाव में हार मान चुकी है… इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा….

इसमें मेरा नाम डाला गया तो संबंधित अधिकारियों का नाम क्यों नहीं डाला गया.।

लोकसभा चुनाव घोषित हो गया है.,कांग्रेस ने मुझे राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, इसी बीच में महादेव एप का जिन्न बाहर आया.,आज दिल्ली से एक खबर से पता चला कि महादेव सट्टा एप मामले में मेरा भी नाम है. जब एफआईआर होती है तो उसी दिन एप में डाल दिया जाता है, एफआईआर तो 4 मार्च को दर्ज हुआ लेकिन अब तक इसे वेबसाइट में क्यों नहीं डाला गया, 2022 में इसके खिलाफ पहला एफआईआर दुर्ग में फिर रायपुर बिलासपुर सही करीब 72 मामले दर्ज हुए और लगभग साढ़े 4 सौ गिरफ्तारियां हुई, इस एफआईआर में मेरा नाम राजनैतिक दबाव में डाला गया है… क्या ये मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन में क्या महादेव एप सांय सांय चल रहा है..!

भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा देने वाले में सट्टा वाले फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेस द्वारा 13 सौ 68 करोड़ का चंदा दिया गया है… चुनाव से पहले मेरा नाम एफआईआर दर्ज होने से यह तय हो गया है की भाजपा राजनांदगांव से चुनाव में हार मान चुकी है… इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा. इसमें मेरा नाम डाला गया तो संबंधित अधिकारियों का नाम क्यों नहीं डाला गया.।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT