November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

बीजापुर : दिनांक 24/02/2024,

घायल ग्रामीण की मद्द को पहुचे केरिपु 85बटालियन के जवान

 विगत 02 दिन पूर्व माओवादियों द्वारा लगाये बुबी ट्रेप की चपेट में आकर घायल हुआ था कांवगड़गांव पटेलपारा का 27 वर्षीय युवक सोना।

केरिपु 85वी वाहिनी कैम्प कांवड़गांव को सूचना मिलने पर मेडिकल टीम के साथ ग्राम पहुचकर प्राथमिक उपचार दिये एवं युवक को कंधे में उठाकर 108 मेडिकल एम्बुलेंश तक पहुचाये।

शासन की विकासोन्मुखी योजनाओं को अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों तक पहुचाने के उद्देश्य से क्षेत्र के विकास के लिये जिले के अति संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये है ताक‍ि क्षेत्र के विकास में बाधक माओवादियों से विकास कार्यो में सुरक्षा प्रदान की जा सके एवं क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान को गति प्रदान की जा सके । विकास की राह में बाधक माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने के उद्देश्य से बुबी ट्रेप, प्रेशर आईईडी जैसे अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते है ।

विगत दिनों थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कांवड़गांव पटेलपारा के ग्रामीण सोना माओवादियों के लगाये गये बुबी ट्रेप की चपेट में आकर घायल हो गये । कैंप कांवड़गांव 85वी बटालियन केरिपु को इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण के घर पहुचकर ग्रामीण को प्राथमिक उपचार दिये एवं घायल ग्रामीण को जवानों कंधे में उठाकर अस्पताल की 108 एम्बुलेंश वाहन तक पहुचाये ।

अपने आप को संवेदन बताने वाले माओवादियों की संवेदना तब कहा जाती है जब ऐसे अनुचित संसाधनों (प्रेशर आईईउी एवं बुबी ट्रेप ) की चपेट में आकर निरीह मवेशी एवं निर्दोष ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो जाते है य इन्हे अपनी जान गवानी पड़ती है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT