November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : रायपुर जिले में नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एन.एस.जी.) की टीम द्वारा दिनांक 21.02.24 से 23.02.24 तक तीन दिवस काउंटर टेररिज्म अभ्यास किया गया। यह अभ्यास नया रायपुर स्थित सर्किट हाउस, मंत्रालय भवन एवं तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल में किया गया। (एन.एस.जी.) के तीन दिवसीय ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रायपुर में आतंकी हमला होने एवं होस्टेज सिचुएशन से निपटने राज्य पुलिस एवं (एन.एस.जी.) की तैयारी का अभ्यास करना रहा। इस अभ्यास में मुंबई एवं दिल्ली के 150 से अधिक (एन.एस.जी.) ब्लैक कैट कमांडो हिस्सा लिये। राज्य की ओर से रायपुर पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी एवं जवान तथा स्पेशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की दो टीमों ने हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ में इससे पूर्व इस तरह का अभ्यास वर्ष 2017 में किया गया था. मॉकड्रील का उद्देश्य राज्य में आतंकवादी घटना होने पर राज्य की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एवं एन.एस.जी. कमाण्डों के मध्य समन्वय स्थापित करना एवं भविष्य की सुरक्षा आवश्यकताओं के अनुरूप क्षमता का विस्तार करना है। अभ्यास के बाद डिब्रिफिंग मीटिंग कर आवश्यक फीडबैक साझा किए गए एवं भविष्य की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT