November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

बीजापुर : ईश्वर सोनी : बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सड़के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।अधिकारियों से साठगांठ कर ठेकेदारों ने सड़क निर्माण में इस कदर अनियमितता बरती की साल भर के अंदर ही सड़क में कई जगह गड्ढे हो गए है एवं कई जगह से सड़क उखड़ने लगी।


जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क विभाग एवं ठेकेदार की मिली भगत से अब भष्ट्राचार की भेंट चढ़ रही है।उसूर ब्लॉक के मुर्दोण्डा से चटलापल्ली गांव को जोड़ने के लिए विभाग की तरफ से करीब दो करोड़ की लागत से पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया था।

सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती गई है।निर्माण कार्य में भष्ट्राचार की पोल खुलती जा रही है।सड़क का निर्माण कार्य रविन्द्र सिंह ढिल्लन की कंपनी ने किया था।बता दें कि विभाग द्वारा लगाए गए सूचना पटल पर सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ की तिथि 15/01/2021 एवं 14/10/2022 को पूर्ण होना दर्शया गया है,सूचना पटल पर ठेकेदार का नाम और सड़क की लागत अंकित नही है।लेकिन सड़क नर्माण के चंद महीनों बाद ही सड़क पर बडे़-बड़े गडढे हो चुके हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर नहीं चलाया गया था।जिस कारण समय से पहले ही सड़क उखड़ते जा रही है।इतना ही नहीं इस पांच किलोमीटर लम्बई वाली सड़क में एक भी पुलिया नही बनाया गया है।ग्रामिनी ने बताया उक्त सड़क में लगभग 05 से 06 पुलिया की आवश्यक्ता है।पुलिया नही बनने की वजह से सड़क कई जगह से कट गया है एवं साइड सोल्डर तक बह चुका है।इस सडक पर पुलिया नही बनने से कई जगह गडढे हो चुके हैं जो बारिश के दिनों में इस इलाके के रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते है।क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि सड़क के निर्माण में बडे़ भष्ट्राचार को अंजाम दिया गया है।इस कंपनी के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी की गई है।

_मुर्दोण्डा से चटलापल्ली सड़क की जानकारी के लिए पीएमजीएसवाय के ईई साहब को काल करने पर साहब का फ़ोन बंद मिला_

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT