रायपुर :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 30.01.2024 को थाना गुढियारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढियारी क्षेत्रांतर्गत रेल्वे प्लेट फार्म नं. 7 के पास पार्किंग के पास उडिसा के एक व्यक्ति अपने पास एक काला बैग में अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा तथा थाना प्रभारी गुढियारी निरीक्षक परेश पाण्डेय को सूचना की तस्दीक कर आरोपीं को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढियारी पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम चैतन्य सबर पिता नरेन्द्र सबर उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम पंडीगांव थाना जयपटना तहसील कलमपुर जिला कालाहाण्डी उडिसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे काला बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 किलो 300 ग्राम गांजा नगदी रकम 2330 रूपये जुमला कीमती लगभग 95330/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 46/2024 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी-
चैतन्य सबर पिता नरेन्द्र सबर उम्र 27 वर्ष पता- ग्राम पंडीगांव थाना जयपटना तहसील कलमपुर जिला कालाहाण्डी उडिसा
कार्यवाही में निरीक्षक परेश पाण्डेय थाना प्रभारी गुढियारी, सउनि धन्ना लाल पठारे, प्रधान आरक्षक उमेश पटेल, आरक्षक घनश्याम तिवारी, जितेन्द्र सिन्हा, चन्द्रप्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल