November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
जांजगीर चांपा 20 जनवरी 2024/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवरीनारायण में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल होंगे। शिवरीनारायण में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने जायजा लिया। इस दौरान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा एवं सारेगामा फेम शरद शर्मा शिरकत करेंगी।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, रूट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कानून व्यवस्था सभा स्थल हेतु बेरीकेडिंग, मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, पार्किंग स्थल मे आवश्यक व्यवस्था हेतु बांस बल्ली उपलब्ध कराने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर टेंट, मुख्य मंच, बेरीकेटिंग, व्ही.आई.पी. बैठक व्यवस्था, पत्रकार बैठक व्यवस्था, प्रवेश द्वार, ग्रीनरूम, साज-सज्जा, विभिन्न सेक्टर व्यवस्था, सांस्कृतिक मंच निर्माण, लाईट, एल.ई.डी. स्कीन, टी.वी. सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य जिला पंचायत सीईओ श्री आर. के. खुटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर श्री गुड्डु लाल जगत, एसडीएम श्री ज्ञानेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित कार्यक्रम से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
रामोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिरों में चला स्वच्छता अभियान –
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव के आयोजन की तैयारी को लेकर आज जिले सहित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में मंदिरों में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में आमनागरिकों सहित एनजीओ, समाजसेवी संस्थान, अधिकारी, कर्मचारी, एनएसएस, स्काउट गाइड, के स्वयंसेवक के सहयोग से साफ-सफाई का कार्य किया गया। इसके अलावा 22 जनवरी को जिले सहित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत में मंदिरों में रामायण मानस गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT