रायपुर : राम मंदिर को लेकर जहा एक तरफ पूरा देश उत्साहित है वही राजनीतिक दलों में ज़ुबानी जंग लगातार जारी है ,कांग्रेस के राम मंदिर के न्योता ठुकराने के बाद छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवकुमार डेहरिया ने गिरिराज सिंह के बयान पर कहा पलटवार करते हुए कहा गिरिराज सिंह मोदी से ज्ञान ले रहे है, और जिस तरह मोदी जी देश में प्रोपेगेंडा चला रहे है धर्म, जाति के नाम पर इससे लग रहा कुछ दिन में राम की जगह अपनी मूर्ति लगवाएंगे ,हिंदू धर्म के सबसे बड़े पदाधिकारी शंकराचार्य जो है वो कह रहे हैं मंदिर अधूरा बना है खंडित मंदिर है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी तैयारी में प्रभु श्री राम जी को उतारना चाहते हैं।
यह आस्था का विषय है की कौन कब मंदिर जाएगा ,जिस तरह मोदी जी काम कर रहे हैं उसे देश की जनता देख रही है।
*पर पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा*
ऐसे लोगों के बारे में मैं क्या प्रतिक्रिया दू ,जो प्रतिक्रिया उनके हाईकमान दिए उतनी उनकी लुटिया डुबते गई है और जिनकी खुद की लुटिया डूब गई है, सबके दिल में ,सभी वर्गों में ,सोते जागते प्रभु राम बस्ते है ,उनके बारे में कमेंट करेगा वो आगे चलकर उस लायक ही नहीं बचेगा की कुछ बोल सके ।