रायपुर :-लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कल अलग-अलग राज्यों में चुनाव समिति का गठन किया जिसमें छत्तीसगढ़ से दीपक बैज को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया वहीं लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी को लेकर दीपक बैज ने कहा कि कल बड़ी जिम्मेदारी मिली है और सभी शीर्ष नेतृत्व के साथ लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से ज्यादा से ज्यादा सीट आए यह प्रयास करेंगे वही विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर लोकसभा चुनाव और 9 /2 के अंतर को लेकर कहा विधानसभा में हालांकि परिणाम स्थिति के विपरीत आया लेकिन लोकसभा में उम्मीद है की विधानसभा से बेहतर और अच्छा परिणाम आएगा.
वही कांग्रेस के प्रदेश इलेक्शन कमेटी के गठन को लेकर विधायक राजेश मूणत ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले अपने घर को ठीक कर लें छग का विकास डबल इंजन की सरकार करेगी और कहा कि आने वाले समय में ऐसी कमेटी से भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के लोगों एवं उनके मुद्दों को उठाने का काम करती है.