November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : आज दिनांक 6 1 2024 को हाटकेश्वर नाथ वॉलीबॉल ग्राउंड स्थित मैदान में वॉलीबॉल मैच का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम मैच 40 प्लस आयु वर्ग के लिए गरियाबंद वर्सेस बलांगीर के बीच खेला गया जिसमें बलांगीर उड़ीसा द्वारा गरियाबंद को 2-0 से हराया। दूसरा मैच हटकेश्वर B वर्सेस दल्लीराजहरा के बीच खेला गया जिसमें लगातार सेट में हटकेश्वरनाथ ने दिल्ली राजहरा को लगातार 2-0से हराया। तीसरा मैच 40 वर्ष आयु वर्ग में धमतरी वर्सेस मॉर्निंग क्लब रायपुर के बीच खेला गया जिसमें मॉर्निंग क्लब रायपुर ने धमतरी को 2-0 से हराया। चौथा मैच 40 प्लस आयु वर्ग में हटकेश्वर नाथ B वर्सेस सड्डू के बीच खेला गया जिसमें हटकेश्वरनाथ B ने लगातार सेटों में सड्डू को 2-0 से हराया।महिला वर्ग ओपन के अंतर्गत हटकेश्वर नाथ वर्सेस साई रायपुर के बीच खेला गया जिसमें साई रायपुर ने लगातार हटकेश्वर नाथ को 2-0हराया।

टेक्निकल कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक को महिला वर्ग का के अंतर्गत शांति नगर भिलाई वर्सेस साई रायपुर के बीच मैच होगा। तत्पश्चात् सायं काल से लगातार 40 प्लस आयु वर्ग के अंतर्गत हटकेश्वर नाथ A वर्सेस धमतरी, बलांगीर उड़ीसा वर्सेस सड्डू रायपुर , मॉर्निंग क्लब रायपुर वर्सेस कोरबा, हटकेश्वर नाथ B वर्सेस गरियाबंद के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच खेला जाएगा।

ओपन पुरुष वर्ग के बीच साई रायपुर वर्सेस भिलाई ,हटकेश्वर नाथ वर्सेस साई रायपुर के बीच पूल का मैच खेला जाएगा। आज के खेले गये मैच में दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का अभिवादन किया गया, एवं बहुत ज्यादा तादाद में दर्शकों की उपस्थिति रही।
कल 7 /1 /2024 को फाइनल डे है ,जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैच खेले जाएंगे और समापन कार्यक्रम होगा.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT