वकील ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री को अभी सम्ममंश जारी नही किया गया है
HNS24 NEWS January 6, 2024 0 COMMENTSरायपुर ब्रेकिंग : आज कोर्ट में ED ने दो मामले पर सुनवाई चल रही है। कोर्ट में पेश किया है जिस पर ईडी वकील सौरभ पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान जैसे-जैसे हमको एविडेंस प्राप्त होते जाएंगे वैसे वैसे शमंस जारी किया जा सकता है चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री ही क्यों ना हो।
वकील ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री को अभी सम्ममंश जारी नही किया गया है
आज चार महत्वपूर्ण आवेदन पर सुनवाई होने वाली है। प्रमुख है देवेंद्र सिंह यादव की जमानत जिस पर सुनवाई चल रही है , दूसरा अरविंद सिंह जो लिकर स्कैम में आरोपी है उसका भी जमानत आवेदन आया हुआ है ,इसके अलावा जेल में कोल स्कैम को 10 लोग हैं उनके भी स्टेटमेंट एप्लीकेशन को आगे प्रोसीजर कर रहे हैं क्योंकि 540 करोड़ का था और अभी तक जो हम लोग खोज कर पाएंगे 220 करोड़ के आसपास का है तो और सवाल जवाब के लिए परमिशन के लिए आवेदन हमने दिया है। एक और हमने आवेदन दिया हैं जिसमें राम गोपाल अग्रवाल है उनके खिलाफ न्यायलय नॉन बेलेबल वारंट जारी करे।
वकील सौरभ पांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा यह महादेव ऐप से लेकर ऐस्टीमेशन चल रहा है उसमें कुछ लेटर्स आए थे न्यायालय के पास जो जेल में बंद है महादेव ऐप से रिलेटेड तीन लोग चंद्रभूषण वर्मा ,सतीश चंद्राकर और एक अन्य ,इनके तरफ से कोई लेटर आया था कि इन लोगों ने कहा था कि मनी लांड्रिंग के सेक्शन फिप्टिन के अंतर्गत जो भी बयान दिए थे, वह गलत है , जबरन लिखवाया गए हैं , लेकिन अभी जब कोर्ट से परमिशन लेकर ed अथॉरिटी वहां जेल में गए थे तो उन्होंने इनकार कर दिया था उनका कहना है कि जो लेटर लिखवाया गए हैं राइटिंग नहीं है उस में लिखी गई है उस बातों को विश्वास नहीं कर रहे है, लेकिन उन लोगों ने लेटर के माध्यम से प्रचारित की थी कि ED वालों ने दबाव डालकर लिखवाया गया था,या किसी किसी का नाम लिखवाया था। वकील सौरभ पांडे ने कहा अब वे लोग यह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था और न ही उनको जबरन लिखवाया गया था, और नयायल के समक्ष पिछली सुनवाई में रखी थी।
वकील ने कहा तीनों के जो सेक्शन फिप्टीन स्टेटमेंट है जो जेल में रिकॉर्ड किया गया था,कोर्ट के परमिशन में जब पूछताछ किया गया,उसे हमे कोर्ट में दिखाया । जो रिकॉड करके आया था हमने माननीय न्यायालय। को दिखाया था।
सुभम सोनी का ई मेल
वकील सौरभ पांडे ने मीडिया से बताया कि सुभम सोनी के बारे में लिखी है और सुभम सोनी ने हमको ई मेल भेजा , ई मेल ईमेल सर्टिफाइड था उसे ईमेल में पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में लिखिए 508 करोड़ कि लंदन की उनके सुपुत्र के बारे में लिखी थी उसे चीज को हमने रिलायंस डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल किया है उसके साथ में असीमदास का स्टेटमेंट 500 करोड़ का वह भी ex cm को देने के लिए आया था। 5 लोगों का जो ग्रुप बनाया है उसमे असीम दास,भीम सिंह यादव,अनिल कुमार यादव, रोहित कुराठी, शुभम सोनी है।